- Advertisement -
HomeMotivationalBest Suvichar In Hindi प्रेरणादायक सुविचार

Best Suvichar In Hindi प्रेरणादायक सुविचार

Best Suvichar In Hindi| प्रेरणादायक सुविचार विद्यार्थियों के लिए,सुखद जीवन के लिए,Motivetional
Best Suvichar In Hindi- जिंदगी में हर पल आपको सामंजस्य बना कर चलना पड़ता है |कौन जाने अगले हीं पल कैसी समस्या आ जाय,इसीलिए निम्नवत कुछ सुविचार दिये गए है जिसे आप अपने जीवन में उतार कर निश्चित ही लाभान्वित होंगे :- 

  • जिस प्रकार नीबू के रस की एक बूंद,
    हजारों लीटर दूध को बर्बाद कर देता है ,
    ठीक उसी प्रकार व्यक्ति का आंतरिक अहंकार
    उसके अच्छे से अच्छे संबंध को बर्बाद कर देता है |
  • भरोसा रखें ,जब हम किसी का अच्छा कर रहे होते हैं न ,
    तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है |
  • अकेले खड़े होने का साहस रखो ,
    दुनिया ज्ञान देती है साहस नहीं |
  • शिक्षा अच्छी मित्र है ,
    एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है ,
    शिक्षा सौंदर्य और यौवन को भी परास्त कर देती है| द्वारा-चाणक्य
  • बिना किताबों के जो हम सीखते है,उसे जिंदगी कहते हैं 
  • एक बार सफलता पाने के बाद रुके नहीं ,
    निरंतर रेस में बने रहने के लिए,
    कुछ नया सीखने की कोशिश करते रहें 

जीवन जीने के लिए Best Suvichar In Hindi 

  • दीपक चाहें आप ढिबरी का जलाए ,
    चाहें मिट्टी का जलाएँ,
    चाहें सोने का जलाए या फिर चांदी का,
    कीमत उसका नहीं,उसकी लौ का होता है |
  • जिंदगी को बहुत गंभीर लेने की जरूरत नहीं है,
    यहाँ से जिंदा बचकर कोई नहीं जाएगा 
  • ब्याज भले हीं 2 प्रतिशत ज्यादे देना पड़े
    पर उधार कभी भी अपनों से नहीं लेना चाहिए 
  • लोग आपके प्रशंसक हैं,यह आपकी योग्यता है ,
    लोग आपसे जलते हैं यह आपकी जलवा है |
  • अपने वो नहीं होते हैं,जो आपके साथ फोटो खड़े हों,
    अपने तो वो लोग होते हैं,
    जो आपके तकलीफ में खड़े होते हैं 
  • गलती पीठ की तरह होती है ,
    जिस प्रकार पीठ आप खुद नहीं देख सकते,
    उसी तरह अपनी गलती खुद नहीं दिखाई देती है ,
    औरों को हीं दिखाई देती है |
  • जीवन में सब कुछ पा लेने से संतुष्टि नहीं मिलती ,
    लेकिन हमेशा संतुष्ट रहने से सब कुछ मिल जाता है |
  • कोई भी अपने लिए आलसी होने की और
    मूर्ख होने की योजना नहीं बनाता ,
    ये सारी चीजें तभी होती है ,
    जब आपके पास कोई योजना नहीं होती|
  • प्रेम में होते हुए भी यदि आप अपने को
    उससे मुक्त रखते है,यहीं तो सर्वश्रेष्ठ प्रेम है
    और प्रेम के सच्ची वफादारी भी  |
  • लोग क्या कहेंगे और क्या नहीं कहेंगे,
    ये सोचकर यदि आप कुछ नहीं कर रहें हैं ,
    तो आप जिंदगी की पहली परीक्षा में हार गए |
  • हर व्यक्ति के जीवन में कुछ कमी  जरूर रह जाती है,
    ताकि वह यह समझ सके कि….
    दुनिया मनुष्य नहीं ईश्वर चलाता है |
  • हर किसी पर भरोशा करना छोड़ दो,
    क्योंकि लोग वैसे नहीं होते हैं,
    जैसे सभी बाहर से दिखते हैं| 
  • जो आपकी भावनाओं को समझ कर,
    आपको तकलीफ देता है ,
    वो कभी आपका अपना नहीं हो सकता |
  • स्त्री का मित्र बनना हो तो श्री कृष्ण जैसे बनना,
    उसका चीर हरण करने के लिए नहीं,
    बल्कि उसका चीरहरण बचाने के लिए …
  • जमाना कल भी खराब था और आज भी खराब है …
    द्रौपदी के चीर हरण करने वालों को भूल गए लोग…
    पर सीता को जिसने हाथ भी नहीं लगाया….
    वो रावण आज भी जलाया जा रहा है ……|
  • जिंदगी वहीं है जो आप जी रहे है ;
    कल जो जियोगे उसे उम्मीद कहते हैं ||
  • प्रसन्न वो हैं जो,अपना मूल्यांकन स्वयं करते है,
    परेशान वो है ,जो दूसरों का मूल्यांकन करते हैं |
  • अकेले बैठकर खुद से एक सवाल करें,
    आपके मरने के बाद कितने लोगों को फर्क पड़ेगा,
    जिन्हें फर्क पड़ेगा,उनका ख्याल रखें बकियों को छोड़ दे ..

सुखद जीवन के लिए  Suvichar In Hindi 

  • जो शुद्ध होता है ,वो शांत रहता है,
    और जो अशुद्ध होता है,उसको
    अपनी शुद्धता साबित करने के लिए
    शोर मचाना पड़ता है,
    ताकि अगला व्यक्ति चुप हो जाय |
  • अपने नजरिए में सही रहें….
    दूनिया की ना सोचे,
    दुनिया की नज़र में आपकी सौ,
    अच्छाइयों पर एक गलती भरी है |
  • दुख तो अपने ही देते है,
    वर्ना गैरों को क्या पता…
    कि हमें तकलीफ किस बात से होती है …..
  • कभी कभी निंदा आदमी को,
    जिंदा करती है शर्मिंदा नहीं !!
  • जिंदगी शिक्षक से ज्यादे शख्त होती है,
    शिक्षक शबक देकर इम्तिहान लेता है ,
    और जिंदगी इम्तिहान लेकर शबक देती है !!
  • सफलता की हर सीढ़ी पर
    आपको एक कुत्ता मिलेगा,
    याद रहें अगर हर कुत्ते से उलझेगें,
    तो अपनी मंजिल तक कभी नहीं पहुँच पाएंगे|
  • अन्य पढे :
  • APJ अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक कोट्स
  •  जीवन में खुश कैसे रहें 
  • औरत हीं औरत की दुश्मन होती है 
  • poem on world population day
  • गुरुनानक देव जी के अनमोल वचन 
  • How to make your married life 

FAQ:

Q-खुश कैसे रहना चाहिए ?

ANS-खुश रहने के लिए हमेशा अपने से गरीब इंसान को देखना चाहिए | यदि वो मजदूरी करके खुश रह सकते हैं तो हम क्यों नहीं खुश रह सकते है |

Q- संतोष क्या है ?

ANS- आपके पास जो कुछ है, यदि आप उसी में संतोष पूर्वक रहते हैं |किसी का देखकर कुछ और पाने की इच्छा नहीं रखते यहीं संतोष है |

Q-खुशी का महत्व क्या है ?

ANS- जो इंसान खुश रहता है ,वह इंसान अपने आस पास रहने वाले सभी व्यक्तियों को प्रभावित करता है |एक स्वस्थ वातावरण का जन्म होता है |इतना ही नहीं खुश रहने वाला व्यक्ति कभी रोगी नहीं होता है | इसीलिए जो कुछ आपके पास है उसी में खुशरहें |

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Whatsapp Icon