- Advertisement -
HomeMUSIC LYRICSDil Shiv Bhajn

Dil Shiv Bhajn

Dil Shiv Bhajn|शिव  भजन

Dil Shiv Bhajn- जैसा की हम सभी जानते हैं की सभी देवों के महादेव के सिर पर  जल चढ़ाने से हीं प्रसन्न हो जाते हैं |ऐसे में यदि हम सभी संगीत के द्वारा महादेव को प्रसन्न करें तो यह सोने पर भी सुहागा है, क्योंकि संगीत की उत्पति महादेव द्वारा ही हुआ है |इसलिए यदि आप संगीत के माधयम से शिवजी की आराधना करेंगे तो भगवान शिव अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं |कलयुग में कहते हैं की महादेव के मूल मंत्र ॐ नमः शिवाय का ही जाप करने से शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं |इसीलिए यथा संभव ॐ नमः शिवाय का जाप नियमित करें |मनचाहा फल आवश्य प्रपट होता है |

1. Jinake Sir par ho bhole kaa haath re 

जिनके  सिर पे हो भोले का हाथ रे।
वो नर  ना होवे  आनाथ  रे।

लाख बाधा हो तेरे सफ़र में।
मैं रुकूंगी ना आधे डगर में।
चाहें जीवन बचे नहीं  आज रें
वो नर……………….
जिनके…….….

तेरे  दर्शन  की  हूं  मैं  दिवानी।
चाहें  हठ मानो चाहे  मनमानी।
जपते जपते आउंगी ओम नाम रे
वो नर………………..
जिनके………………

मन  के  मंदिर में  जो नित ध्यावे।
पल में रंक से  राजा हो जावे।
तेरी कृपा बनी  रहे  साथ   रे
वो नर…………
जिनके………….

धन्यवाद पाठकों
रचना- कृष्णावती कुमारी

2.आ लौट के आजा भोलेनाथ

आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है
तेरा सुना पड़ा रे कैलाश
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है
अंगो पे विभूति गले में माला
पहने है शंकर भोला
तुम हो सबका पालन हार
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है
माथे पे चंदा जटा में गंगा
जटा से बहती धारा
सबका करता तू बेडा पार
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है
हाथो में डमरू पास में त्रिशूल
नंदी पे करता सवारी
सबका तू है पालनहार
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है |
3.मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी लिरिक्स

भोले भोले.. महादेवा..
सबना  दा रखवाला ओ शिवजी
डमरूवाला जी डमरू वाला
उपर कैलाश रहंदा भोले नाथजी…
धर्मियो जो तारदे शिवजी
पापिया जो मारदा जी पापिया जो मारदा
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय
महादेव तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाये रे हो महादेवा…
ॐ नमः शिवाय शम्भु
सर से तेरी बेहती गंगा काम मेरा हो जाता चंगा
नाम तेरा जब लेता ता ता ता महादेवा…
मां पियादे घरे ओ गोरा
महला च रहन्दी जी महला च रेहन्दी
विच सम्साना राहंदा भोले नाथ जी
कालेया कुंडला वाला मेरा भोले बाबा
किधर कैलाश तेरा डेरा ओ जी…
सर पे तेरे ओं गंगा  मैया विराजे
मुकुट पे चंदा मामा ओं जी
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय
भंग जे पिन्दा ओं शिवजी
धुनी रमान्दा जी धुनी रमान्दा
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली
मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी 
भोलेनाथ रे ओं शंकर नाथ रे 
गौरा भांग रगड़ के बोली
तेरे साथ है भूतो की टोली
मेरे नाथ रे शम्भू  नाथ रे
ओं भोले बाबा जी दर तेरे मै आया जी
झोली खाली लाया जी खाली झोली भरदो जी
कालिया सर्पा वाला मेरा भोले बाबा
शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओं जी
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय
यह भी पढ़ें :
नोट -यदि आप सभी को हमारा आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने साथियों रिशतेदारों और  जो भी आपके जानने वाले हैं ,उन सभी के साथ शेयर करें इससे हमारा मनोबल बढ़ता है |आपसभी का प्यार अपेक्षित है धन्यवाद |
- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here