- Advertisement -
HomeMythologyमहाकाल कविता

महाकाल कविता

महाकालविता |महाकालेश्वर मंदिर कॉरीडोर ,12 ज्योतिर्लिंगों में महाकाल अकेला दक्षिण मुखी ज्योतिर्लिंग 

महाकाल कविता –  उज्जैन के महाकाल के प्रति भक्तों के श्रद्धा को देखते हुए कॉरीडोर का पुनर्विकास किया जा रहा है | सुंदर नाइट गार्डन और मूर्तियों से सुसज्जित यह कॉरीडोर देश का सबसे लंबा कॉरीडोर है |इसका प्रथम चरण पूरा हो चुका है और द्वितीय चरण का काम पाईपलाइन में है | आज मैं महाकाल के भक्ति में विह्वल हो  एक छोटी सी कोशिश कर रही हूँ |बड़े बड़े रचनाकारों और बड़े बड़े विद्वानों के सामने मेरी क्या मजाल की मैं उनकी बराबरी कर सकूँ |परंतु उनकी रचनाओं को पढ़ने से प्रेरणा मिलती है जो आज मैं प्रयास कर रही हूँ |उम्मीद है मेरी रचना आप सभी को पसंद आएगी |आप सभी का प्यार अपेक्षित है 

कविता

कड़ी जतन कर हे भोले
हर बार मिलती  हूं।
हर जनम में  मिलकर
हे भोले हर बार बिछड़ती हूं।

भले ही आप  मृत्युंजय

परन्तु मैं हर बार मरती हूं।

इस जीवन चक्र में फंसकर

मैं हर बार तपती हूं।


तेरे प्रेम  की  मैं दिवानी

हो गई बावरी  हूं।
हे शिवशंकर मत भूलो कि
मैं आदि शक्ति   हूं।


आप हो श्रृंगार रस उस पंक्ति  का

तो मैं भी तेरा स्थाई भाव हूं।
भले ही तुम  त्रिलोकी  हो
मैं भी अन्नपूर्णा  पार्वती हूं।


मैं तेरी हूं तू मेरा  है

जगजाहीर है हे मतवाले
तेरे रग रग की मैं स्वामिनी हूं
तुम दुनिया के हो रखवाले।

In Hinglish
           
 Mahakal Kavita

kadi jatan Kar he bhole,

Har bar milti hoon.
Har Janam men milakar,
He bhole, har bar bichhadati hoon.

Bhale hi aap mritunjay hain

Parantu main har bar Marati   hun

 Is jivan chakr men fanskar 
Main har bar tapati hoon

Tere prem ki, main diwani

Ho gai bavari hoon .
He Shivshankar, mat bhulo ki
Main bhi, aadi Shakti hoon.

Aap ho shringar ras, us pankti ka

 To main bhi Tera, sthai bhav hoon
  Bhale hi tum, triloki ho
  Main bhi annpurna, Parvati Hun.

Main teri Hun, tu mera hai

Jagjahir hai, he matwale 
Tere rag rag ki main, swamini hoon
Tu duniyan ke, ho rakhawale.

  Rachna–Krishnawati kumari

महाकालेश्वर कॉरीडोर :

अब नहीं रही लंबी लाइन कि टेंशन |आज दिनांक 11.10.2022 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से महाकाल के कॉरीडोर का उदघाटन हुआ जो हमारे देश के लिए बहुत ही गौरव की बात हैं | यह देश का सबसे लंबा कॉरीडोर माना जा रहा है ,जबकि काशी विश्वनाथ मंदिर कि कॉरीडोर कि लंबाई 300 मीटर हीं हैं |

आपके जानकारी के लिए बतादें कि इस कॉरीडोर कि लंबाई 920 मीटर लंबा है |जिसमें एक साथ एक घंटे में 1 लाख श्रद्धालु महाकालेश्वर का दर्शन कर सकते हैं | इस पूरे कॉरीडोर को घूमने में एक व्यक्ति को लगभग 5 घंटे लगेंगे |इस कॉरीडोर को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि बिना बिना परेशानी के 1 लाख श्र्द्धालुओं कि भीड़ को 30 से 40 मिनट मेंदर्शन हो जाएंगे |

भगवान शिव से जुड़ी कई कथाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी | यहाँ पर नंदी कि विसशाल प्रतिमा आप सभी देख सकेंगे |इतना हीं नहीं सप्त ऋषि ,नवग्रह मण्डल,त्रिपुरा सुर बढ़ का भी दर्शन कर सकेंगे |

45 करोड़ कि लागत से बनी मूर्तियाँ :

इन मूर्तियों को गुजरात और राजस्थान के कलाकार बना रहे हैं | खास बात यह  हैं कि इस कॉरीडोर में 18000 हज़ार बड़े पौधे लगाए गए है |इन पौधों में रुद्राक्ष ,बेलपत्र और शामी के पौधे आंध्र प्रदेश से मंगए गए हैं |यहाँ 800 मीटर की म्यूरल वॉल बनाएँ जा रहे हैं |यहाँ एक सुविधा केंद्र भी सरकार द्वारा बनाई जा रहीं हैं| जिसमें 23.90 करोड़ की लागत लगेगी |इस सुविधा केंद्र में लगभग 4000हजार दर्शनार्थी ठहर सकते हैं |इसमें  में 6000हजार मोबाइल लॉकर के साथ-साथ सामान रखनेवाला रूम भी होगा |

 

FAQ:

यह भी पढ़ें

1.मैं नारी हूँ कविता 

2.Poem on MS Dhoni

3.virat kohali par kavita

 

शिव भजन  सुनें  

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here