Who are BTS?बी टी एस कौन हैं ?
Who are BTS- कला की दुनिया में कुछ ऐसी उपलब्धियां होती हैं जिन तक पहुंचना आसान नहीं होता है I आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये जवान होनहार सारी दुनिया के दिलों पर, राज करने वाले कलाकारों को BTS के नाम से सारी दुनिया जान रही है l
BTS कौन हैं?
BTS एक साउथ कोरिया का सात मेंबर का संगीत समूह है I बी टी एस को Bangtan boy’s के नाम से भी जाना जाता है I जिनको ”बिग हिट (Hybe Entertainment) इंटरटेनमेंट” ने बनाया है I
साथियों इनके विषय में सबसे रोचक जानकारियां यह है कि, इनके संगीत अति प्रेरणादायक होते है I आज के समय में सबके जुबान पर यह समूह चढ़ा हुआ है I भले ही लोगों को इनकी भाषा समझ आये या ना आए। परंतु इनके गाने लगभग सभी घरों में सुना और देखा जा रहा है I
इनकी गायकी में खास बात यह है कि, यह ख़ुद lyrics लिखते है, खुद compose करते है और सबसे खास बात यह है कि गायन के साथ नृत्य भी करते हैं I गायन में variations बहुतायत है I जो संगीत में जान डाल देती है I बात आती हैं कि आखिर ये इतने प्रसिद्ध कैसे हुए I
अब आइए एक एक करके इस टीम मेंबर के बारे में जानते है I
सर्व प्रथम- RM(Rapmonster)RM इनका स्टेज नेम है
वास्तविक नाम – किमनामजून . यह धैर्य रखने में महान भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जैसे है I यह BTS का पहला मेंबर हैं I इनको बैण्ड के लीडर के रूप में माना जाता है I इनके स्वभाव की बात करें तो यह बिल्कुल सरल और मधुर हैं I अहम से तो इनका दूर दूर तक नाता नहीं है I अपने समूह में सबको बराबरी से अपनी सूझ बूझ से स्नेह के साथ सबका खयाल रखते हैं I
इनकी विद्वता की बात करें तो,य़ह पढ़ाई में भी बहुत होशियार थे I इनकी इंग्लिश भाषा पर भी पकड़ अच्छी है I यह क्लास 6 से ही Rap बनाना शुरू कर दिए थे I इन्होंने Epic High जो साउथ कोरिया का ही बैण्ड है inspire होकर Rap बनाना शुरू कर दिए और अपना नाम ‘रंच रान्डा ‘ रख लिये थेI जिसके कारण ये DAENAMHYUP में चले गए थे I
इस ग्रुप में पहले से ही कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति थे ,जैसे Supreme boi kidoh,I11ven,Iron इत्यादि l इसके बाद इन्होंने स्लो रैपर के रूप में बहुतायत गाने गाना शुरू कर दिया l एक hip hop एजेंसी में Untouchable’s Sleepy जो उसमें जज थी I वह RM के Rap से अति प्रसन्न हुई I
उसके बाद Sleepy ने Big Hit Entertainment कंपनी के Founder जो कि CO-CEO भी हैl जिनसे RM को मिलवाया और BIG HIT ने ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया I BIG HIT RM के Rap से अति प्रसन्न हुए और इस तरह RM BIG HIT का पहला मेंबर बने I
दूसरे नंबर सदस्य JUNGKOOK –
इनका पूरा नाम Jeon Jungkook है I इन्होंने 15 साल की उम्र में BTS के ग्रुप में शामिल हुए थे I ये इस ग्रुप के सबसे यंग मेंबर हैं I jungkook को BTS ने इस प्रकार ढूँढा I जब Jungkook अपने होम टाउन Busan के सुपर स्टार K जो एक साउथ कोरिया टेलिविजन Talent so था जैसे हमारे भारत मे saregamapa,इंडियन आइडल I
उसके तीसरे सीजन में kook औडिशन के लिए गया, परन्तु वहाँ से वह बाहर हो गया I लेकिन show ने उन्हें 7 agency’s में स्कॉट करने के लिए रखा I परंतु Kook ने trainee बनने के लिए BIG HIT को चुना क्योंकि उसमें RM थे I RM का RAP अति प्रभावित किया I और Kook RM ke साथ ही काम करना चाहते थे I ये साहब तो बहुमुखी प्रतिभा के धनी है I
तीसरे नंबर के सदस्य V-
इनका पूरा नाम Kim Taeyung है |यह daygo जो साऊथ कोरिया का एक सिटी है I यह इसी सिटी के रहने वाले हैं I यह किसान के बेटा हैं I इनका सपना musician बननें का था I इनके पिता की चाहत थी कि मेरा बेटा saxophone बजाये और V ने saxophone 🎷 बजाना शुरू किया I उसके बाद V ने “BIG HIT एंटरटेनमेंट के audition में अपने एक दोस्त को audition दिलाने गया I V ऑडिशन देने नही गया था। अपने दोस्त के साथ गया था। लेकिन V को BIG HIT का एक टीम मेंबर ने देखा और V को ऑडिशन देने के लिए उत्साहित किया I
V ने अपने पिता से अनुमति ली और मौके पर ही ऑडिशन दे दिया I V का अगले ही दिन सिलेक्शन भी हो गया I अब इनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि V जहां रहते थे वह बहुत छोटी जगह थी I परंतु मैं यह नहीं कहूँगी कि किसान का बेटा एक बहुत बड़े बैंड में चयनित हो गया था I आज भी जब V के सिटी के लोग TV या you ट्यूब पर देखते हैं तो गर्व महसूस करते हैं IV अब BTS का मेंबर है और वह Sub Vocal गाता है I
खास बात इनकी यह है कि ये Photography और ड्रॉइंग के भी बहुत शौकीन हैं I मेरी राय में किसान का स्थान सर्वोपरी है I अन्न के देवता हैं I इस प्रकार V अन्न देवता के बेटा हुए I आज दुनिया मे कोई कितना भी ऊंचे ओहदे पर चला जाए परंतु 98% उनकी जड़े किसानी से ही जुड़ी हुई हैं I आज V पर सारी दुनिया को गर्व होना चाहिए I
चौथे नंबर पर आते हैं SUGA –
Suga का पूरा नाम Min Young है I Suga ने हाई स्कूल से ही Raping शुरू कर दिया था और उसने अपना नाम Gloss रख इसी नाम से Rap बनाना शुरू कर लिया था I Suga को एक Rapper और प्रोड्यूसर के रूप में अपने को खड़ा करने में बहुत समय नहीं लगा I
इन्होंने अपने होम टाउन DAYGO में B tong की तरह लोकल आर्टिस्ट की तरह बीट्स के Producing और Composing के लिए जाना जाता था I कुछ दिनों बाद Suga ने कुछ पॉपुलर और Well Known आर्टिस्ट के लिए Tracks Produce करना शुरू किया I
Suga ने BIG HIT Entertainment के लिए ऑडिशन तब दिया जब उन्होंने कंपनी के लिए Rap Contest HIT IT का flag देखा I Suga ये Contest जीत तो नहीं पाया परंतु द्वितीय स्थान हासिल किया जो इनके लिए कम नहीं था I BIG Hit ने इन्हें Sighn किया ,As A Producer & Trainee के रूप में I Suga को 🎹piano बजाना, सॉन्ग लिखना और Pĺĺroduce करने का अति शौक है I Suga की एक समय ऐसी स्थिति थी कि, या तो खाने के पैसे होते थे या तो travel के पैसे होते थे I हर हँसी के पीछे यहीं कहानी है। आप सभी पर गर्व है।
पांचवें सदस्य JIN-
Jin का पूरा नाम Kim Seokjin है I इनको SM Entertainment द्वारा स्काउट किया गया था I इनको शुरूवात में लगा था कि यह एक घोटाला है I जिसके कारण Jin ने शुरूवात में इस पर ज्यादे ध्यान नहीं दिया था I कालेज के एक छात्र के रूप में Jin BIG HIT द्वारा ढूढा गया Jin एक Bus 🚌 से कहीं जा रहा था I जहां उन्हें ऑडिशन के लिए मनाया गया I
Jin ने ऐक्टर बनने के लिए ऑडिशन दिया था I हालांकि BIG HIT Entertainment का प्लान कुछ और ही था I उन्होंने Jin को मनाया और BTS के लिए Trainee बना दिया I Jin Sub Vocals गाते हैं I यह BTS के काफी पुराने सदस्य हैं I Jin को कुकिंग का बहुत शौक है I इसके अलावा यह गिटार भी बहुत अच्छा बजाते हैं I
छठे सदस्य JiMIN-
इनका पूरा नाम Park Jimin है I य़ह इस ग्रुप में सबसे अंतिम में सम्मिलित हुए हैं I यह Busan के हाई स्कूल में आर्ट्स के छात्र थे I Jimin डांस भी सीखा करते थे जिससे इनके डांस टीचर काफी इनसे काफी प्रभावित थे I एक दिन उन्होंने Jin को BIG HIT Entertainment का ऑडिशन देने को कहाl
इसके बाद Jimin ने अपने होम टाउन Busan में ही ऑडिशन दिया I उसके बाद Jimin को Seoul ले जाया गया I वहां वह Trainee बन गया I उसकी ट्रेनिंग शुरू हो गई I चूंकि Jimin अंतिम समय में टीम में सम्मिलित हुआ I इसके कारण उसकी ट्रेनिंग बहुत कम समय ही चली I Jimin डेब्यू किया और ये काफी अपने टीम के लिए Carering person है ये सबका ख्याल रखते हैं l
सातवें सदस्य हैं J Hope-
इनका पूरा नाम Jung Ho -Seok है I BTS में सम्मिलित होने से पूर्व इन्हें एक डांसर के रूप में जाना जाता था l Hope ने JYP Entertainment के लिए ऑडिशन दिया था I लेकिन इससे पहले ये अपने होम टाउन Gwanju में Dance Crew Neoron से जुड़े हुए थे I इसी क्रम में Hope ने JYP Entertainment में ऑडिशन दिया I
परंतु यहां भी निराशा हाथ लगी I उसके बाद Hope ने हार नहीं मानी और फिर उन्होंने BIG HIT Entertainment में ऑडिशन दिया l इनके डांस और ताल पक्ष के गुण को देखते हुए इनमें रैपर वाली क्वालिटी दिखी I फिर क्या BIG HIT ने इन्हें एक Trainee के रूप में Sighn कर लिया I तब इन्होंने कड़ी मेहनत कर आज तीनों रैपर में इनका भी नाम है जैसे-RM,SUGA Aur JHope हैं I बाकी सभी सर्वोत्तम गायक और डांसर हैं I
नोट – सभी जानकारियां इन्टरनेट से एकत्रित की गई है I यदि कोई त्रुटियां हों तो क्षमा चाहती हूं I ऐसे BTS के सभी गाने 52 साल के उम्र में मुझे भी रोमांचित करते हैं I अपनी बेटी के साथ मैं भी सुनती हूं I इनकी भाषा तो समझ मे नहीं आती है l परंतु इनकी धुन बहुत मीठी लगती है l मेरी बेटी इनकी गायकी और स्ट्रगल से बहुत प्रभावित हैं I BTS ग्रुप से मिलना चाहती है I भगवान मेरी बेटी की इच्छा पूरी करें
यह भी पढ़ें:
2. MP में कोविड से हुवे मृतक के परिवार को मुआवजा 50k मिलेगा
साथियों, धन्यवाद
संग्रहिता-कृष्णावती कुमारी