- Advertisement -
Homelatest newsElectric Car In China

Electric Car In China

Electric Car In China| पूरी दुनिया में इलैक्ट्रिक कार की होड़

Electric Car In China – चाइना की एक ऐसी इलैक्ट्रिक कार SUV :एक्सपेंग जी9 जो 5मिनिट की चारजिंग में 200km की रेंज देगी|हलाकि कीमत को लेकर कंपनी द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया है| 

एलेक्ट्रिक कार को लेकर पूरी दुनिया जागरूक है और होना भी चाहिए|आज प्रदूषण से सारा विश्व जूझ रहा है |इसीलिए इस पर दुनिया भर की कंपनीयां काम कार रही है |इसी कड़ी में चीन की एक्सपेंग मोटर्स (Xpeng Motors) ने ऐसी ही एक इलैक्ट्रिक कार को बनाया है| जिसका नाम G9 SUV है|

कंपनी का कहना है, कि केवल 5मिनिट की  चारजिंग में यह कार 200km तक दौड़ सकती है | मतलब की सफर कर सकती है|यह एक स्मार्ट एस यू वी कार है |

ऑटो गुआंगजौ 2021 एवेंट के समय XPENG MOTOR ने इस ईवी को पेश किया गया है| इस गाड़ी में काफी सुरक्षा का इंतजाम है|इस गाड़ी में सेफ़्टी के साथ -साथ एडवांस ड्राइबर असीस्टेंट सिस्टम XPILOT 4.0 ADAS दिया गया है |इतना ही नहीं एनवायरमेंट से जुड़ी सभी स्टैण्डर्ड को फॉलो करके इसे तैयार किया गया है| यह तो बहुत अच्छी बात है जिसका ध्यान पूरे विश्व को रखना होगा|आपको ज्ञात हो कि इस कार में जबर्दस्त फीचर हैं |

एक्स पेंग मोटर जी9 की कुछ खास विशेषताएँ   

जहां तक इसकी खास विशेष बातों की जिक्र करें ,तो इस कार में नेक्स्ट जेनेरेशन एक्सपावर 3.0 पावरट्रेन सिस्टम दिया गया है,जो चीन से पहले 800V हाई वोल्टेज प्रॉडक्शन के साथ आता है|इसमें ड्राइबर असिस्टेंट सिस्टम XPILOT 4.0 ADAS दिया गया है| ये आटोनोमस कार के लिए एक नया सिस्टम है |

यह सिस्टम कार को सेफ बनाता है |इतना ही नहीं कार में स्मार्ट कौकपिट फीचर भी दिया गया है |इस कार SUV की खासियत यह है कि पूरी तरह आरामदायक और स्पेसियस भी है |मतलम आप आराम से कार में सफर कर सकते हैं |चाहें दूर हो या नजदीक |

अब हम इसके इंटीरियर कि ओर ध्यान करें तो ,इसमें फूली फंगशन है | जैसे -स्टियरिंग, करीब 10 से 12 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम बना है |कार के स्पीडोमीटर से इन्फोटेनमेंट को जोड़ा गया है |इसके चलते डिस्प्ले स्क्रीन बहुत बड़ी नज़र आती है |जिस डैशशबोर्ट पर स्टैंड किया है ,वह फ्लोटिंग स्क्रीन है |

कब लांच होगी कंपनी के द्वारा कोई खूलसा नहीं 

कार पेश कर दिया गया|सभी को बता दिया गया कि मेरे पास बहुत अच्छी कार है|5 मिनिट चार्ज होने पर 200किलो मीटर दौड़ेगी| यहीं तो खास बात है कि 5मिनिट चार्ज होने पर 200km चलेगी | देर तक कार चार्ज करने की टेंशन नहीं है |

परंतु यह खुलसा नहीं किया गया है कि इसकी लांचिग डेट क्या है |कब लांच की जाएगी |लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है |इसकी फूल रेंज क्या होगी यह भी कंपनी ने उजागर नहीं किया है |नहीं किसी तरह की जानकारी दी है |

यह सारी जानकारी इन्टरनेट और कुछ न्यूज़ के माध्यम से  आप तक यानि जिन्हें महंगी कार पसंद हो उन सभी कार प्रेमियों के लिए एक खास खबर है |मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि आप सभी चाइना का माल खरीदें |बस यह एक जानकारी है जो आप सभी तक अपने ब्लॉग के माध्यम से पाहुचा रही हूँ |पसंद आए तो आप सभी अपने दोस्तों पड़ोसियों सभी के साथ share करें |ताकि मेरा मनोबल बढ़े और इसी तरह कि जानकारियां आप को मिलती रहें | धन्यवाद

यह भी पढ़ें

1.कृषि कानून न्यूज़ इन हिन्दी  

2.biography of Yogi Aaditya

3. Aadhar Card Online kaise banwayein

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here