- Advertisement -
HomeSarakari yojanaAadhar Card Mein Ghar Baithe Karein Sudhar

Aadhar Card Mein Ghar Baithe Karein Sudhar

Aadhar Card Mein Ghar Baithe Karein Sudhar|आधार कार्ड में ऐसे बदलें घर बैठे,मोबाइल नंबर,जन्म तिथि और पत्ता 

Aadhar Card Mein Ghar Baithe Karein Sudhar- यदि आप अपने आधार कार्ड में अपना पता बदलना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है ,नहीं आधार सेंटर पर जाकर लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत है|अब आपको निम्नवत दिये प्रोसेस से आप घर बैठे आसानी से अपने आधार कार्ड  में सुधार कर सकते हैं| आप जो भी चेंज करना चाहते हैं उसे आसानी से चेंज कर सकते हैं |

साथियों आज के समय में आधार कार्ड अति महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (documents) है |किसी भी काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है |जैसे- बैंक में खाता खोलवाना हो ,सरकारी दफ्तर से जुड़े किसी भी काम के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति मांगी जाती है |इतना ही नहीं ,यदि आपको मकान खरीदना हो ,जमीन खरीदना हो ,होटल में ठहरना हो ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाना हो,गैस कनेक्सन लेना हो ,नौकरी के कारण या किसी और कारण से आप अपना घर सिफ्ट करते हैं, तो घर का अड्रेस चेंज करना पड़ता है,आदि कामों में सख्त जरूरत पड़ता है | 

अब आपको इस पोस्ट में जानकारी मिलेगी कि आधार कार्ड  ऑनलाइन घर बैठे कैसे अपडेट कर सकते हैं ……..

सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना पड़ेगा |

-ये है UIDAI का वेब साइट अड्रेस्स uidai.gov.in पर जाएँ |

-इसके बाद आप होम पेज पर ‘माई आधार’ (MY Aadhaar) सेक्शन में जाएँ |

-अब आपको यहाँ पर ‘अपडेट यौर आधार’  (Update Your Aadhaar) – कॉलम दिखेगा |इसमें आप अपडेट Demographics Data Online पर क्लिक करें | – इस ऑप्सन पर क्लिक करने के बाद,आपके सामने UIDAI का सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ssup.uidai.gov.in ओपेन (open) हो जाएगा |

-यहाँ पर आप Proceed to update Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें |- इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालने के लिए कहा जाएगा |इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा | तब आप उस ओटीपी नंबर को डालकर सबमिट करेंगे |

-OTP डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |जहां आपके सामने दो ऑप्शन दिखेगा |अब आप Update Demographics Data पर क्लिक करेंगे |

– अब आप अड्रेस्स विकल्प पर क्लिक करेंगे |इसके बाद आप वैलिड दस्तावेज़ की स्केन कॉपी को सबमिट करेंगे |इसके बाद proceed पर क्लिक करेंगे |इसके बाद आपको पुराना अड्रेस्स दिखाई देगा |जिसमें आपको कुछ निजी जानकारियां भरनी होगी | साथ ही वैलिड documents /दस्तावेज़ को भी अपलोड करना होगा | इसे आप Preview करके भी आप देख सकते हैं |

प्रीव्यू करने के बाद जब आप फाइनल सबमिट करें और फिर आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानि URN मिलेगा |जिसकी मदद से आप UIDAI की वैबसाइट पर स्टेट्स को चेक कर सकते हैं | इस तरह से आपके आधार में जो भी अड्रेस चेंज  किए हों अपडेट  हो जाएगा |आपको ज्ञात हो की आधार कार्ड को अपडेट करने की कोई सीमा नहीं है | जितनी बार चाहें अपडेट कर सकते हैं |

इसी तरह यदि आपको अपना जन्म तिथि यानि डेट ऑफ बर्थ चेंज करना हो तो  आप Update Aadhaar Online पर click here to update the name,DoB, Gender,Adress and Language data of your Aadhaar इस पर आप क्लिक करेगे और जो भी डाटा आप अपडेट करना चाहते हैं उसे आप खुले हुवे पेज में जानकारी भरेंगे और आपका आधार अपडेट हो जाएगा  | 

आप को जब भी कोई चेंज करना हो कर सकते हैं,क्योंकि घर बदलने के बाद पता हो या किसी कारण बस मोबाइल नंबर चेंज करना हो तो आसानी से घर बैठे आप चेंज कर सकते है|

आधार कार्ड में Data अपडेट करने के लिए आवश्यक सपोर्टिंग दस्तावेज़ / Important supporting documents-

  • ड्राइविंग लाइसेन्स
  • किसान फोटो पासबूक
  • लीगल नेम  चेंज सर्टिफिकेट
  • मैरिज सर्टिफिकेट विथ फोटोग्राफ
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • पैन कार्ड पासपोर्ट पेन्सनर फोटो कार्ड फोटो बैंक एटीएम कार्ड
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  • फोटो आईडी ईशू बाई रिकोग्नाइज एजूकेशनल इन्स्टीच्युट
  • राशन/Pds फोटो  कार्ड
  • वोटर आईडी
  • किसान फोटो पासबूक
  • गवर्नमेंट फोटो आईडी कार्ड
  • फ़्रीडम फाइटर फोटो कार्ड
  • Cghs/Echs photo card
  • सर्टिफिकेट ऑफ आइडेंटिटी हैविंग फोटो ईशू बाई गज़टेड ऑफिसर OR तहसीदार ऑन लेटर हेड

इसके बाद भी यदि कोई डिकट हो रही हो टो आप इस नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे आउर आसानी से आपने आधार कार्ड को अपडेट करें |https://youtu.be/pb-JJ8C9m4U

यह भी पढ़ें

1.पीएम मुद्रा लोन योजना 

2.best instant persnal loan app

3.प्रधानमंत्री ग्रामीण शहरी आवास योजना 

4आईपीएल 2022 auction date and time

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -