- Advertisement -
HomeBusiness ideaBest Business Idea

Best Business Idea

Best Business Idea: कम लागत में घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी 50,000 रुपये से ज्यादा की कमाई

  Best Business Idea: आज महामारी में लाखों लोगों की रोजी रोटी छिन गई है |ऐसे में हर आदमी रोजी रोटी के तलाश में हैं |सभी घर बैठे कुछ न कुछ कमाना चाहते हैं | क्या आप भी घर से कोई बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो ये बिजनेस आइडिया आपके लिए फायदेमंद हो सकती है| हर कोई कम लागत और ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस चाहता है| आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको कम लागत में घर से ही शुरू कर सकते हैं|साथ ही इस प्रोडक्ट की मार्केट में हमेशा डिमांड बनी रहती है|

Best Business Idea: कम लागत और मुनाफा ज्यादा, हर कोई ऐसा ही बिजनेस आइडिया चाहता है| कोरोना के बाद लोग ऐसा भी बिजनेस करना चाहते हैं , जो घर से ही हो जाए| आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको कम लागत में घर से ही शुरू कर सकते हैं| साथ ही इस प्रोडक्ट की मार्केट में हमेशा डिमांड बनी रहती है|

यह बिजनेस घर बैठे डिस्पोजल पेपर कप बनाने का है| पिछले कुछ सालों से बदलते समय में डिस्पोजल पेपर कप की मांग बाजार में तेजी से बढ़ी है| लोग कागज के बने कप का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं| कागज के ग्लास भी बनने लगे हैं| फलों की दुकान पर जूस तक इन गिलासों में दिया जाने लगा है| एक बिजनेस की एक अच्छी बात ये कि इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से मदद भी मिलती है|

Best Business Idea:देश में प्लास्टिक एक समस्या बनती जा रही है|जिससे जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण की समस्या दिनों दिन बढ़ते जा रहा है जिसके कारण  कई जगह सरकार इस बैन भी कर  चुकी है और कई जगह इसकी तैयारी चल रही है| इन सबके बीच पेपर की डिमांड में काफी उछाल आया है| खास तरीके के कागज (पेपर) से ग्‍लास और कप बनाने का बिजनेस पेपर कप मेकिंग बिजनेस कहलाता है| इसके तहत अलग- अलग साइज के ग्‍लास तैयार किए जाते हैं| पेपर से बनने के कारण ये आसानी से डिस्‍पोज भी हो जाते हैं| जिससे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा |इसीलिए इस बीजनेज में सरकार भी मदद कर रही है |

मिलती है सब्सिडी
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के मुद्रा लोन की तरफ से मदद भी मिलती है| मुद्रा लोन के तहत सरकार ब्‍याज पर सब्सिडी देती| इस योजना के तहत कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट यानि जो भी लागत लगेगी उसका 25 फीसदी आपको खुद के पास से निवेश करना होगा| मुद्रा योजना के तहत 75 फीसदी लोन सरकार देगी| मतलब साफ है 100रुपए में 25 रुपये आपके और 75 रुपये सरकार आपको लोन देगी |

लागत और जरूरी सामान
इस बिजनेस को करने के लिए 500 वर्गफीट एरिया की जरूरत पड़ेगी| मशीनरी, इक्विपमेंट फिस इक्विपमेंट और फर्नीचर, डाई, इलेक्ट्रिफिकेशन, इंस्टालेशन और प्री आपरेटिव के लिए 10.70 लाख रुपये तक लग सकते हैं| इसके लिए आपको छोटी और बड़ी मशीनें लगानी होगी| छोटी मशीनों से एक ही साइज के कप तैयार किए जा सकते हैं|

आपके ज्ंकरि के लिए बता दें बड़ी मशीन हर आकार के ग्‍लास/कप तैयार करती है 1 से 2 लाख रुपये में सिर्फ एक साइज के कप/ग्‍लास तैयार करने वाली मशीन मिल जाएगी| जिससे आप प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं| आपको ये मशीनें दिल्ली, हैदराबाद, आगरा एवं अहमदाबाद समेत कई शहरों में मिल जाएंगी| रॉ मैटेरियल कप बनाने के लिए पेपर रील चाहिए होगी जो करीब 90 रुपये प्रति किलो मिल जाएगा| इसके साथ ही बॉटम रील की जरूरत पड़ेगी जो करीब 80 रुपये किलो के आसपास मिल जाएगा|

कितनी होगी कमाई 
अगर आप साल के 300 दिन काम करते हैं तो इतने दिनों में 2.20 करोड़ यूनिट पेपर कप तैयार किया जा सकता है| बाजार में इसे प्रति कप या ग्लास को करीब 30 पैसे के हिसाब से बेच सकते हैं| इस तरह से ये आपको बंपर मुनाफा देगा|है न मस्त बिजनेस |आज ही से मन को तैयार करें और इस बिजनेस को शुरू करें |

यह भी पढ़ें

  1. .बेस्ट बीजनेस आइडिया इन रुरल एयरिया
  2. गाँव से शुरू करें ये 7 बिजनेस 
  3. बेस्ट 4 बिजनेस आइडिया 

4.बेस्ट बिजनेस अंदर 20k फ़्रोम हों

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -