- Advertisement -
HomeBusiness ideaGaon Se Shuru Karein Ye 7 Business

Gaon Se Shuru Karein Ye 7 Business

Gaon Se Shuru Karein Ye 7 Busine गाँव वाले जरूर पढ़ें 7 बीजिनेस

Gaon Se Shuru Karein Ye 7 Business – गाँव में कई ऐसे लोग हैं,जो गाँव छोकड़र नहीं जाना चाहते हैं| वे अपने गाँव में ही रहकर गाँव की सेवा करना चाहते हैं और गाँव से हीं पैसा कमाना चाहते हैं |Gaon Se Shuru Karein Ye 7 Businessआज मैं आप सभी के लिए ऐसे 7 बीजिनेस लेकर आई हूँ| जिससे आप गाँव में रहकर भी काफी पैसा कमा सकते हैं |सभी आइडियाज़ को जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें |अच्छा लगे तो अपने साथियों के साथ शेयर करें |

सूचि

  1. SSC Senter
  2. . Mobile Repair,Recharge & Accessories Shop
  3. .Stationary & Cyber Cafe-
  4. Computer Coaching Center
  5. Tuition Clasess
  6. 6.  डेरी बीजिनेस /Dairy Business-
  7. Tyre puncture & garage Bussiness

 

  1. सबसे  पहले नंबर पर है CSC Center

आज अधिकतर अफिसियल काम डिजिटल हो गया है |जिसके लिए सभी को अपना सरकारी डाक्यूमेंट्स बनवाने के लिए शहर जाना पड़ता है |जैसे- आधार कार्ड ,पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड , ई-श्रम कार्ड,इलेक्शन कार्ड, राशन कार्ड आदि ऐसे कई एक फॉर्म भी भरना होता है,जिसके लिए घंटों शहर में लाइन में लागने के बाद भी कई बार नहीं बन पाता है |

इसके लिए शहर कई दिन जाना पड़ता है |इस तरह पैसा और समय दोनों की बर्बादी होती है |इस तरह की समस्याओं को आपने कभी ना कभी जरूर झेला होगा |ऐसे में आप यदि CSC Center अपने गाँव में खोलें, तो गाँव वालों की मदद करने के अलावा आप साथ हीं पैसा भी कमा सकते हैं | अगर आपको CSC Center के विषय में नहीं पता है तो, मैं आपको बता दूँ, कि सीएससी सेंटर एक सरकारी पोर्टल है |

जिसमें गौरमेंट से जुड़ी बहुत सारी सर्विसेज आती हैं जैसे -कि पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,एलेक्शन कार्ड, आधार कार्ड ,और जितनी भी सरकारी सेवाएँ है,उन सभी का समावेश होता है |CSC Center से आपको  सबसे बड़ा फायदा यह है, कि आप अपने सीएससी आईडी से गाँव में हीं एक मिनी ब्रांच बैंक ओपेन कर सकते हैं|आप जरूर करें Gaon Se Shuru Karein Ye 7 Business. कोई नहीं जनता किस राह पर कामयाबी मिल जाय|

Gaon Se Shuru Karein Ye 7 Business

gaon se shuru karein ye 7 business

गाँव के लोगों का बैन्क अकाउंट घर बैठे बनवा सकते हैं |इसके अलावा आप पैसा भी विड्रो करके दे सकते हैं |इस प्रोसेस में बैंक आपको अच्छा खासा कमीशन भी देता है |अब बात करूँ इनवेस्टमेंट कि तो आपको सबसे पहले सीएससी इक्जाम के लिए 1500/-रुपये कि फीस देनी पड़ेगी |

बाद में आपको एक कंप्यूटर ,एक प्रिंटर और एक फिंगर प्रिंट कि जरूरत पड़ेगी |यह काम आप अपने घर से भी कर सकते है या गाँव में एक शॉप लेकर भी कर सकते हैं |ज्यादा जानकारी के लिए आप इसके वैबसाइट पर जाकर देख सकते है,https://www.csc.gov.in  या digitalseva.csc.gov.in यह है वैबसाइट एड्रैस है|

2. Mobile Repair,Recharge & Accessories Shop-

मोबाइल आज हर घर में प्रयोग होता है चाहें वो  गाँव हो या शहर |मोबाइल हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है |आज लोग सुबह उठाते ही फ्रेश होने से पहले मोबाइल का दर्शन करते हैं |आपको जानकार यह हैरानी होगी कि तकरीबन हमारे देश में 62 करोड़ 60 लाख से ज्यादे मोबाइल यूजर 2019 में थे |

जिनमें से लगभग 30 करोड़ यूजर गाँव के थे |इस आंकड़े से आपको पता चल गया होगा कि आज गाँव भी मोबाइल use करने में पीच्छे नहीं है |लेकिन जब गाँव में मोबाइल खराब होता हैं, तो उन्हें शहर में जाना पड़ता है |ऐसे में यदि आप मोबाइल रिपेर कि दुकान खोल सकते हैं,तो कितना अच्छा होगा  |मोबाइल रिपेयर के साथ साथ आप मोबाइल एक्सेसरीज़ भी बेच सकते हैं|

इतना ही नहीं गाँव में इंटरनेट बैंकिंग की कम जानकारी होने के कारण लोग मोबाइल रिचार्ज, एलेक्ट्रिक बील,गैस बूकिंग आदि सेवाओं के लिए बाहर जाते है |यदि आप गाँव में ही मोबाइल रिपेयर रिचार्ज । मोबाइल एसेसरिज कि शॉप ओपेन कर लें ,तो आपको अच्छा प्रॉफ़िट होगा |बात करें इनवेस्टमेंट की तो ,आपको बेसिक मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स और कुछ इंपोर्टेंट मोबाइल रिपेयरिंग टूल्स की जरूरत होगी और मोबाइल एसेसरिज को लाना पड़ेगा | 

3.Stationary & Cyber Cafe-

  तीसरा बीजिनेस है स्टेशनरी और साइबर कैफे ,जो कि बहुत ही अच्छा बीजिनेस है |यह गाँव में आपको अच्छा पैसा कमा के दे सकता है |आज के समय में देखा जाय तो भारत में हर गाँव में स्कूल है |जब भी बच्चों की स्टेशनरी की बात आती है तो ,बच्चों के माता-पिता को अपने गाँव के काम को छोड़कर शहर जाना पड़ता है, तोGaon Se Shuru Karein Ye 7 Business.

ऐसे में आप एक स्कूल के नजदीक एक स्टेशनरी की दुकान खोल दें, तो गाँव के लोगों की मदद भी होगी और पैसा भी कमा सकते हैं |इतना हीं नहीं स्टेशनरी के साथ-साथ आप साइबर कैफे भी खोल सकते हैं क्योंकि आज हमारा भारत डिजिटल होते जा रहा है |जैसे, बच्चों का एडमिशन और स्कॉलर शिप के फॉर्म भी ऑनलाइन भरे जाते हैं |

Gaon Se Shuru Karein Ye 7 Business

इसके अलावा फोटोकोपी और लेमिनेशन का भी काम कर सकते हैं |इतना ही नहीं सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए भी सभी आवेदन ऑनलाइन ही भरे जा रहे हैं | गाँव के बच्चों को पता नहीं होने के कारण वे नहीं भर पाते हैं|

इस तरह आप उनकी भी मदद कर सकते हैं और अपना मुनाफा भी कमा सकते हैं |इसमें आपको एक कंप्यूटर ,एक प्रिन्टर ,और एक लेमिनेशन मशीन कि जरूरत होगी |जिसमें आपको 20 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक का इनवेस्टमेंट करना होगा |

4.Computer Coaching Center-

 अगर आपके गाँव में  कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर नहीं है तो आपको जरूर कंप्यूटर कोचिंग सेंटर खोलना चाहिए क्योकि अब जमाना कंप्यूटर का हीं है |इसकी जानकारी कि जरूरत सबको पड़ने वाली है | चाहें वे गाँव हो या शहर |अब सबकुछ डिजिटल होने लगा है |आज कंप्यूटर के बिना कोई काम हो ही नहीं सकता |
ऐसे में गाँव के बच्चों को कंप्यूटर सीखने के लिए शहर जाना पड़ता है |इस तरह आप उनकी मदद भी कर सकते हैं और मोटी रकम भी कमा सकते हैं | इस प्रकार कंप्यूटर कोचिंग सेंटर से गाँव के बच्चों को काफी सहयोग मिलेगा | इसमें आपको   मोटी रकम इन्वेस्ट करनी होगी |

5. Tuition Clasess-

यदि आपके पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है, तो आप आराम से गाँव के बच्चों को कोचिंग कराकर कर अच्छी रकम कमा सकते हैं |पहले छोटे बच्चों की गाँव में ट्यूशन नहीं होती थी| सिर्फ दसवी से ऊपर के क्लासेज की ट्यूशन हुआ करती थी| परंतु आज KG से ही सभी अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना चाहते है|

यदि आपके पास इंगलिश ,साइंस ,मैथ्स की जानकारी है तो आप धड़ले से मोटी रकम कमा सकते हैं |यदि आपको एक हीं विषय का ज्ञान है तो आप दोस्तों के साथ मिलकर पार्टनर शिप में भी यह काम कर सकते हैं |बात करें, इनवेस्टमेंट की तो 2 से 3 हज़ार की लागत से शुरू कर सकते हैं |

Gaon Se Shuru Karein Ye 7 Business

6.  डेरी बीजिनेस /Dairy Business– 

गाँव में ज़्यादातर लोग पशुपालन बीजिनेस और डेरी से जुड़े रहते हैं |यह बीजीनेस आप आराम से कर सकते हैं क्योंकि गाँव में हर किसान के पास एक गाय या एक भैंस जरूर रहती है |जिसकी वजह से दूध केंद्र का व्यवसाय भी एक मुनाफे वाला बीजिनेस है |

डेरी फार्म में हमेशा दूध की मांग रहती है और वह ग्रामीण दूध केन्द्रों से दूध इक्कठा करते हैं |दूध केंद्र शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है |अपने एक नजदीकी दूध केंद्र से संपर्क करना होता है और उनसे टाइअप करना होता है |

इसके लिए आपको थोड़ी सी जगह चाहिए जहां आप दूध की गुणवता व वजन मापने की मशीन रख सकें |इसके अलावा आपके पास एक रजिस्टर होना चाहिए |जिसमें आप दूध और ग्राहकों की सारी डिटेल लिख सकें |अपने केंद्र में साफ सफाई के अलावा आपको अपने ग्राहांकों से मधुर व्यवहार रखना होगा |ताकि हर कोई आपके केंद्र में आए, तो Gaon Se Shuru Karein Ye 7 Business.

7.Tyre puncture & garage Bussiness-

आप सभी जानते हैं कि आज के समय में बिरले कोई घर होगा जिनके यहाँ एक साइकल और एक 2 व्हीलर ना हों |लेकिन पंचर की दुकान गाँव में कम ही देखी जाती है | जब कभी टूव्हीलर की पहिया पंचर हो जाती है, तो गाँव वालों को शहर की ओर भागना पड़ता है |

जिसमें समय और पैसा दोनों का नुकसान होता है | इसलिए आप गाँव में पंचर या गराज की बीजिनेश शुरू करके अपने लिए अच्छा इन्कम का श्रोत खड़ा कर सकते है |आप इस बीजिनेस को सड़क से लगे करना है ,ताकि गाँव वाले औए सड़क से जाने वाले दो पहिया और चारपहिया वाहन भी आ सके |उमीद है आपको इससे जरूर लाभ मिलेगा | धन्यवाद| 

 

यह भी पढ़ें :

1.4 Best small business ideas 

2.Best business ideas undar 2ok

3Low investment business in India

4.How to start Amul business

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -