- Advertisement -
HomeBiographyElon Musk Networth in Rupee

Elon Musk Networth in Rupee

Elon Musk Networth in Rupee |एलन मस्क नेट वर्थ हिन्दी में,एलन मस्क जीवनी ,Elon Musk Biography,एलन मस्क शिक्षा, Elon Musk Education,Elon musk struggle, एलन मस्क कंपनीज़,Elon musk Quotes,

Elon Musk Networth in Rupee– जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोई | ऐसा ही कुछ हुआ एलोन मस्क के साथ | इस आर्टिकल में हम जानेंगे एलन मस्क के जीवन का सफर कैसा रहा|

Alon Musk Networth in rupee इनके जिंदगी के सफर  के अंत में जानेंगे|सबसे पहले  एलन मस्क को  इस मुकाम तक पहुँचने में कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा !निमन्वत आइये जानते हैं :

हर व्यक्ति अद्वितीय है |सभी को भगवान ने किसी न किसी हुनर से नवाजा है |मेधावी एलन मस्क बचपन से ही बड़े होनहार छात्र रहे |जिस उम्र में बच्चे खेलते खुदते हैं उस उम्र में इन्होंने कई किताबों का अध्ययन कर लिया था|महज 10 साल की उम्र में जिन किताबों को ये पढे थे ,कौलेज स्टूडेंट्स भी उन किताबों को नहीं पढ़ते थे |

एलन बहुत ही शरमीले स्वभाव के थे और किताबों के बीच घिरे रहते थे |हमेशा बुक्स पढ़ते रहते थे |आपको यह जानकार हैरानी होगी एलन मात्र 12 साल में ही कम्प्यूटर प्रोगामिंग स्वअध्याय से घर में शिख लिए और 1 गेम develop कर लिए थे|उस गेम का नाम ब्लास्ट रखा  जो कि बेसिक लैंगवेज़ में था |मस्क ने इस बेसिक लैंगवेज़ में बने वीडियो गेम को 500$ में किसी कंपनी को बेच दिया |

आगे की कहानी बड़ी ही भावुक करने वाली है – इस पैसे से इन्होंने अपनी स्कूल की फीस भरी |लेकिन हर जगह आगे बढ़ने वालों की टांग खींचने वाले की कमी नहीं होती|स्कूल के छात्र एलन से जलने लगे और एक दिन मस्क कि खूब पिटाई की|

इतनी बूरी तरह पिटाई की कि एलन बेहोश हो गए |इससे भी उन बादमसों का जी नहीं भरा तो, एलन को बेहोशी हालत में सिढ़ियों से नीचे फेंक दिया |उसके बाद काफी दिनो तक इलाज के बाद इनकी यादस्त वापस आई |

लेकिन आज भी उस घटना के कारण मस्क को सांस लेने में तकलीफ़ होती है | परंतु कभी ना हार मानने वाले एलन ने 17 साल की उम्र में  साउथ अफ्रीका से अमेरिका जाना चाहते थे |परंतु प्रॉबलम फिर एक बार दस्तक दिया |पिता ने फिर से शादी कर ली और इनपर ध्यान देना छोड़ दिया |

अब इन कारणों से मस्क ने अपने मम्मी के  रिस्तेदारों के पास कनाडा जाने का फैसला किया |कनाडा जाकर Elon ने अपनी पढ़ाई पूरी की |वहाँ की नागरिकता पाई और यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से फिजिक्स की BA की डिग्री प्राप्त की |इतना हीं नहीं व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से (BE) की डिग्री भी हासिल किया |

अमेरिका में जाने के बाद समय ने करवट लियाऔर किस्मत का ताला खुल गया 

कहते हैं न, भगवान हर किसी को जीवन में हर किसी के दरवाजे एक ना एक बार अपर्चुनीटी आती है|बस यह नहीं पता होता है की वो कौन सा पल होगा |एक दिन ऐसा ही एलोन के साथ सन 1995 में स्टैनफोर्ड यूनावर्सिटी , में पीएचडी करने के लिए एडमिशन लिया और एंटरनेट का यहीं इन्हें नौलेज हुआ |

मात्र दो दिनों में ही इन्होंने अपना एडमिशन वापस लिया और अपने भाई के साथ मिलकर 1995 में ही Zip2 नामक कंपनी बना डाली | उसके बाद इनके कदम बढ़ते गए आज दुनिया भर में इनके नाम के डंके बजते हैं |

एलोन मास्क लक्ष्य 

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि एलोन की सोच कितनी परोकारी है |दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए, उन्होंने सोलर्सिटी, टेसला और स्पेसएक्स का लक्ष्य रखा |इतना ही नहीं वे मानव के विलुप्त होने के खतरे को भी कम करने की सोच रखते हुए मंगल ग्रह पर मानव बस्ती की स्थापना करने तक की दृष्टि रखते है | 

उपलब्धियां 
  • दिसंबर 2016 में ,एलोन को फ़ोब्स पत्रिका की दुनिया की सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 21वां स्थान प्राप्त हुआ 
  • जनवरी 2018 तक एलोन की कूल संपति 20.9 अरब थी और फ़ोब्स द्वारा दुनिया के 53वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किए गए
  • एलन रीव मस्क एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक, इंजीनियर, और आविष्कारक है। एलन स्पेसएक्स के संस्थापक, सीईओ और मुख्य डिजाइनर;
  • टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक, सीईओ और उत्पाद के वास्तुकार; ओपनएआई के सह-अध्यक्ष; न्यूरालिंक के संस्थापक और सीईओ और द बोरिंग कंपनी के संस्थापक हैं।
  • इसके अलावा वे सोलरसिटी के सह-संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष, ज़िप2 के सह-संस्थापक और एक्स.कॉम के संस्थापक हैं, जो कि बाद में कॉन्फ़िनिटी के साथ विलय हो गया और उसे नया नाम पेपैल मिला।
पुरस्कार और सम्मान कब प्राप्त हुआ :

एलन मस्क को प्राप्त पुरस्कार और सम्मान का विवरण निम्नवत इस प्रकार हैं:

  • सन 2007 में एलन मस्क को स्पेसएक्स, टेस्ला, सोलर सिटी के अच्छे कार्य के लिए उनकी कंपनी को आर एंड डी मैगजीन इनोवेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
  • सन 2007 में ही एलेन वर्क को टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार मिला था।
  • 2006 में मिखाईल गोबरचेवा द्वारा टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए ग्लोबल ग्रीन प्रोडक्ट डिजाइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk के प्रेरणा दायक विचार :
  •  यहाँ फेलियर एक विकल्प है. अगर चीजें फेल नहीं हो रहे हैं, तो आप उतना इनोवेट नहीं कर रहे
  •  अगर कुछ बेहद ज़रूरी है, तो भले चीजें आपके खिलाफ हों, फिर भी आपको वो करना चाहिए.

 

  •  पे-पाल से जाते वक़्त, मैंने सोचा: ‘ अच्छा! और कौन सी समस्याएं हैं जिनकी मानवता के भविष्य को प्रभावित करने की सबसे अधिक सम्भावना है?’ मैंने इस नज़रिए से नहीं सोचा कि, ‘पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है  पहला कदम ये स्थित करना है कि कोई चीज संभव है; उसके संभावना घटित होगी

 

  • आप जो सबसे अच्छी चीज बना सकते हैं उसे बनाने को लेकर अधिक कठोर होना चाहते हैं. उसमे वो हर एक चीज खोजिये जो गलत है और उसे ठीक करिए. नेगटिव फीडबैक लीजिये, खासकर मित्रों से.

 

  • एक ही टोकरी में सारे अंडे रखना ठीक है जब तक की आप ये कंट्रोल कर सकें कि टोकरी का क्या होता है.
  • दृढ़ता बहुत ज़रूरी है. आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए जबतक की आपको हार मानने के लिए मजबूर ना किया जाए.

 

  • बिजनेस शुरू करना और उसे ग्रो करना उतना ही उसे करने वाले लोगों की इन्नोवेशन, ड्राइव और डिटरर्मिनेशन के बारे में है जितना कि जो वो प्रोडक्ट बेचते हैं उसके बारे में है.

 

Alon Musk(Net Worth) नेट वर्थ :

Estimated Net Worth अराउंड US$216 billion as of June 2022. एलोन मस्क का नेट वर्थ जून 2022 तक us$ 216 बिलियन है |Rs. 16.80 Lakh Crore INR  में है |Net Worth 2023 – Estimated- $245 billion.

Alon Musk Ki Biography|एलन मस्क की संक्षिप्त जीवनी :

नाम एलन मस्क (Alon Musk)
जन्म तिथि 28जून 1971
पिता का नाम एरोल मस्क ( एक एंजिनियर )
माता का नाम मेई मस्क (मॉडल )
जन्म स्थान प्रिटोरिया शहर (साउथ अफ्रीका )
शिक्षा BS & BA Degree(Queen Univercity and Univercity of Pennsylvania
भाई बहन भाई किम्बल मस्क ,बहन तोस्का मस्क
राष्ट्रीयता दक्षिण अफ्रीका( 1971- वर्तमान)

कनाडा(1989-वर्तमान ) संयुक्त राज्य(2002 -वर्तमान )

 

माता पिता का आपसी संबंध एलन मस्क जब 9 साल के थे ,तभी माता पिता का तलाक हो गया था |
वर्तमान में इन कंपनीज के co है|   Tesla, SpaceX, Neuralink, The Boring, Company, OpenAI, Twitter,
पत्नी और बच्चे पहली पत्नी -जस्टिन बिल्सोन ( बच्चे – 5, 2008 में तलाक हो गया |

दूसरी पत्नी -तालुला रियाल 2010 में शादी हुई,2012 मे तलाक हुई |फिर से तालुला से ही 2013 में शादी किये और 1016 में तलाक हो गया ,है न हैरानी की बात !

 

FAQ

 

यह भी पढ़े:

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -