- Advertisement -
HomeQuotes15 Gulzar Quotes Hindi on Life गुलजार कोट्स जिंदगी के मायने बदलने...

15 Gulzar Quotes Hindi on Life गुलजार कोट्स जिंदगी के मायने बदलने वाले

15 Gulzar Quotes Hindi on Life |जिंदगी के मायने बदलने वाले गुलजार जी के 15 कोट्स

15 Gulzar Quotes Hindi on Life- गुलजार साहब को दुनिया में कौन नहीं जनता |इस महान हस्ती ने अपनी लेखनी से दुनिया के शेरों श्यारी और कोट्स में दिलचस्पी रखने वाले सभी बूढ़े जवान के दिलों पर राज करते हैं |
जब तक दुनिया रहेगी, तब तक गुलजारजी के कोट्स और इनकी शायरी जिंदा रहेगी | हमारे जीवन को रंगीन और आसान  बनाते रहेगी |
आज मैं 15 Gulzar Quotes Hindi on Life निम्नवत करमानुसार आपको लिखित रूप में मिलेगा |जिसको पढ़ कर आप अपने जीवन को बदल सकते हैं |इनके एक एक शब्द आपकी बंद आँखें खोल देगी :-

15 Gulzar Quotes Hindi on Life 

जिन रिश्तों को चीख चीख कर ये बताना पड़ें कि, हमें तुम्हारी जरूरत है तो समझ लेना....
 कि तुम उनके लिए जरूरी नहीं हो |
* भुलकर भी किसी मुसीबत में ना पड़ना साहिब....,
 खामखा अपने और परायों कि पहचान हो जाएगी |
* इतना क्यों सिखाये जा रही हो जिंदगी ......
हमें कौन सी सदियाँ गूजारनी है यहाँ ....|
* सोचा न था ज़िंदगी फिर से ऐसे मिलेगी जीने के लिए ........,
आँखों को प्यास लगेगी अपने हीं आँसू पीने के लिए....... |
* अब कहाँ दुवाओं में वो बरकतें ......, वो नसीहते ......,वो हिदायतें .....
अब तो बस जरूरतों के जुलूस हैं ,मतलबों के सलाम हैं |
* कुछ रिश्तों में मुनाफा नहीं होता, पर जिंदगी को अमीर बना देते हैं |

15 Gulzar Quotes Hindi on Life

 

* लफ़्ज ही होते हैं इंसान का आईना शक्ल का क्या ? 
वो तो उम्र और हालात के साथ अक्सर बादल जाती है |
* ख़्वाहिशों से घर पड़ा है इस कदर .....
रिश्तें जरा सी जगह के लिए तरसते हैं |
* तजुर्बों ने एक ही बात सिखाई है ,
नया दर्द ही पुराने दर्द कि दवाई है |
* मैं दिया हूँ ... मैं दिया हूँ.... मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अंधेरे से है,
हवा तो बेवजह हीं मेरे खिलाफ है |
* काश ना समझी में हीं बीआईटी जाए ये जिंदगी ......,
समझदारी ने तो बहत कुछ छिन लिया |
* सब अपने से लगते हैं..... सब अपने से लगते हैं ....
लेकिन....... सिर्फ बातों से ......|
* लफ्जों के भी जायके होते है...लफ्जों के भी जायके होते हैं, 
परोसने से पहले चख भी लेना चाहिए |
* झूठ कहूँ तो लफ्जों का डैम घुटता ,
सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते हैं .........|
15 Gulzar Quotes Hindi on Life
* मीलों का सफर पल भार में बर्बाद हो गया .... जब उसने कहा!
कहो कैसे आना हुआ ....
* समझने वाले तो खामोशी भी समझ लेते हैं, 
ना समझने वाले जज़्बातों का भी मज़ाक बना देते हैं |
* न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए ,
जितना दिल साफ रखा उतना गुनहगार हो गए |
* इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते है ....
लेकिन चर्चा उसकी बुराई पर हो , तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं ....|
* सोचता था दर्द की दौलत से एक मैं हीं मालामाल हूँ ....
देखा जो गौर से तो हर कोई रईस निकला.....!मैं हर रात सभी ख़्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता हूँ ....
हैरत यह है कि हर सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है ....|
* सिर्फ शब्दों से ना करना किसी के वजूद कि पहचान,
हर कोई उतना कह नहीं पाता,जितना समझता और महसूस करता है ....|
* फ़ितरत तो कुछ यूं भी है इंसान कि ,
बारिश खत्म हो जाए तो छतरी बोझ लाग्ने लगती है |
* ऐ नसीब एक बात तो बता जरा ,
सबको आजमाता है या मुझसे हीं दुश्मनी है ?
* पा लेने की बेचैनी और खो देने का डर 
बस इतना सा है जिंदगी का सफ़र  |

* जरूरी नहीं की चुभे कोई बात हीं 
बात ना होना भी चुभता है बहुत 
* किसके लिए जन्नत बनाई है ए खुदा 
कौन है जो यहाँ गुनहगार नहीं !
* मुझे जमीर बेचना नहीं आया ,
वरना दौलत कमाना इतना मुश्किल भी नहीं !
* सफ़र-ए-जिंदगी में जब कोई मुश्किल मक़ाम आया ,
ना गैरों ने तवज्जो दी, ना अपना कोई काम आया.....|
* कल रात सारे गम आसमान को सुना दिये मैंने ,
आज मैं चुप हूँ और आसमान बरस रहा है|
Note- गुलजार जी के कोट्स को यदि आप आपने जीवन को आसान और सुलभ बनाना चाहते हैं ,तो निश्चित ही अध्ययन करें और प्रयोग करें |आप की जिंदगी बदल जाएगी क्योंकि गुजर जी की एक एक शब्द मानों वो खुद जिए हों  |yaha shayariधन्यवाद
FAQ:
- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here