40 Love Quotes Hindi|बेस्ट रोमांटिक शायरी हिन्दी में, Love Quotes
40 Love Quotes Hindi- इस आर्टिकल में girlfriend (GF) and boyfriend (BF)के लिए प्यार भरी शायरी का संग्रह किया गया है जो निम्नवत है:
1.कभी हम नाराज हों तो तुम झुक जाना,
कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएं,
यहीं दो प्रेमी का अंदाज है यारों ,
भले हीं दुनिया लाख दुश्मन हो जाए !!
2.अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ !!
3.बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर ,
पर नाराजगी में ये मत भूल जाना, की हम बेइंतहां प्यार करते हैं तुमसे !!
4.न जाने तुझे देखने के बाद भी ,
तुझे हीं देखने की चाहत रहती है!!
जब कभी तुम दूर भी होती हो ,
तो भी मेरे आस पास होती हो!!
5.न चाहा था कभी कुछ तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए ख्वाहिशें पूरी हो गई!
जीवन जी भर के जियेंगे,
क्योंकि तेरी मेरी यारी जो हो गई !!
6.मोहब्बत साथ हो जरूरी…..पर मुहब्बत जिंदगी भर हो
यह मेरी जानेजा बहुत है जरूरी !!
7.अच्छा लगता है…जब मेरे बिना कुछ कहे बस मुझे देखकर
बस तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है !!
8.तुम्हें एहसास हीं नहीं कि कितना इश्क है तुमसे ,
क्योंकि आहिस्ता-आहिस्ता कब तुमसे जुड़ते गए हम
कभी पता हीं नहीं चला !!
9.जो दिल के खास होते हैं, वो कभी दूर नहीं होते हैं ,
वो हर वक्त दिल के आस पास होते हैं !!
यह भी पढ़ें: गुरुनानक देव की जीवनी
10.लफ़्जों से कहाँ लिखी जाती है, ये बेचैनियाँ मोहब्बत की…,
मैंने तो हर बार तुम्हें दिल की गहराइयों से पुकारा है !!
यकीन नहीं हो तो.. पूछ लो उस रब से ,
जिसकी इबादत में भी तुम्हें ही पुकारा हैं !!
11. बस यहीं ख़्वाहिश है,मेरी कि तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ मरते दम तक
मैं रहू या न रहूँ,मेरी वफ़ा हमेशा याद रहे तुम्हें आखिरी साँसे तक !!
12.इन आँखों को जब सुबह तेरे दीदार हो जाता है ,
तो हर दिन मेरे लिए त्यौहार हो जाता है !!
13.निगाहें इश्क का अजीब हीं शौक़ देखा ,
सामने परी हीं क्यों न हो, सिर्फ तुम्हीं को देखा और बेपनाह देखा !!
14. अच्छा सुनो , प्यार तो तुम पर उस वक्त बहुत आता है,
जब मेरे कुछ कहने से पहले हीं, तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो !!
15.सुनो… जानेजा, आजादी के दिन भी मुझे, कैदी बनना है ,
लेकिन उम्र कैद तेरी मोहब्बत का बनना है !!
यह भी पढ़ें: APJ अब्दुल कलाम की प्रेरणादायक कोट्स
16.मुहब्बत का शौक़ यहाँ किसे था … मैं तो जनता तक नहीं ,
पर तुम पास आती गई और कब तुमसे मुहब्बत हो गई !!
17.हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हें खुश रखें ,
लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए!!
Love Quotes
18.काश! तुम कभी ज़ोर से गले लगाकर कहो,
डरते क्यों हो पागल , मैं तुम्हारी हीं तो हूँ !!
19. तुम्हें हद से ज्यादा चाहने वाला इंसान कभी नाराज हो जाय,तो दुखी मत होना,
क्योंकि सच्चा प्यार करने वाला,नाराज नहीं रह सकता और वह हमेशा तुम्हारी बातों को तबज्जो देगा !!
20.अगर चाहते हो कि तुम्हारा प्यार तुम्हें कभी छोडकर ना जाय,
तो तुम मुझसे कभी यह मत कहना कि मुझसे तुम कितना प्यार करते हो !!
21.प्यार में दर्द पता है कब मिलता है ,जब कोई जी भरके प्यार करे ,
और बाद में बदल जाय तब दिल नहीं हिम्मत टूट जाती है !!
22.इसन सिर्फ उसी इंसान की बात चुपचाप सुनता है ,
जिसे खोने का डर उसे सबसे ज्यादे होता है !!
यह भी पढे: रोमांटिक सॉन्ग लीरिक्स इन हिन्दी by आरिजित सिंह
23.जो इंसान आपसे सच्चा प्यार करेगा ना, वह आपको छोडकर कभी दूर नहीं जाएगा ,
आपसे गुस्सा होके रूठ जाएगा ,लेकिन बाद में वह खुद क्षमा मांग कर वापस खुद आएगा !!
24.यह किस्मत भी खूब खेल खेलती है ,जो मिल नहीं सकता बेसुमर प्यार भी उसी से होता है ,
एक को फर्क भी नहीं पड़ता और दूसरा जान देने के लिए तैयार हो जाता है !!
25.अगर आप किसी इंसान पर खुद से ज्यादा भरोसा करना शुरू कर दें तो ,
वह इंसान आपको पूरी जिंदगी के लिए मिल जाता है,और दूसरा या
फिर वह इंसान आपको पूरी जिंदगी के लिए
एक बहुत बड़ा सबक दे जाता है !!
यह भी पढ़ें: top इन्सीपिरेशनल कृष्णा कोट्स
26.अच्छा, एक बात बताओ अगर तुम्हारा पहला प्यार सच्चा है तो दूसरा याद क्यों है ,
अगर तुम्हारा दूसरा प्यार सच्चा है… तो पहला साथ क्यों है !!
27.अगर आप किसी इंसान से प्यार करते हैं,तो आप किसी प्रकार का उस पर दबाव ना डालें ,
उसे मजबूर न करें कि वह आपको हमेशा याद करे या आपसे बात करे !!
Girlfriend (GF) and बीoyfriend (BF)
28.हम बात करने को तरसे हैं ,तुम आवाज सुनने को तरसोगे,
आज हमें छोड़ कर जा रहे हों,कभी मेरे लिए तड़पोगे !!
29.जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो,वह कभी किसी का हो हीं नहीं सकता,
चाहें वो समय हो या इंसान !!यह भी पढ़ें: teachers day कोट्स इन हिन्दी
30.गलती हर इंसान से होती है, लेकिन गलती सुधारता वहीं इंसान है जो ,
दिल का साफ होता है और रिश्तों को खोना नहीं चाहता !!
31.वह इंसान जो तुम्हें वक्त देना जरूरी नहीं समझता ,
तुम्हें क्या लगता है कि वह तुम्हारा साथ दे सकता है !!
32.कड़वा है लेकिन सच है इंसान सबसे ज्यादा ,
जलील अपनी पसंद के लोगों से होता है !!
33.जिस इंसान में ये दो आदतें हो, वह कभी किसी का नहीं हो सकता ,
पहली उसे बहुतों से बात करने की आदत ,दूसरी वह अपना डर सभी को बताने लगे !!
34.लड़के का प्यार एकदम सच्चा होता है उसकी सबसे बड़ी निशानी है ,कि
वह कभी तुम्हारे लिए एहसान नहीं जताएगा !!
35.बहुत बेबस हो जाता है इंसान उस वक्त में,जब किसी को खो भी नहीं सकता,
और उसका हो भी नहीं सकता !!
Best motivational quotes for students by Swami Vivekanand
36.जब रिश्ता नया होता है तो इंसान बात करने के बहाने ढूँढता है ,
और वहीं रिश्ता जब पुराना होने लगता है तो इंसान दूर होने लगता है !!
37.सबकी जिंदगी में एक ऐसा शख़्स जरूर आता है,
जो किस्मत में नहीं लेकिन दिल और दिमाग में हर वक्त रहता है !!
38.कभी कभार सही होने के बावजूद भी हमें चुप रहना पड़ता है,
इसीलिए नहीं कि हम डरते हैं ,बल्कि रिश्ते हमें बहस से ज्यादा प्यारे होते हैं !!
39.इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है जब वह नशे में होता है ,
नशा चाहें शराब का हो,धन का हों, रूप का हो या कद का हो !!
40.किसी से नाराजगी इतने वक्त तक ना रखो,
कि वह तुम्हारे बगैर भी जीना सीख जाए !
क्योंकि जिंदगी बहुत छोटी है,
ऐसे रहो की रूठे हुए रिशतें भी पास आ जाए !!
FAQ:
Q-प्यार किसे कहते है ,प्यार क्या है ?
ANS-प्रेम पूर्वक किया जानेवाला आलिंगन, चुंबन आदि, प्रेम सूचक स्पर्श|प्यार एक एहसास है, जो दिल से होता है| प्यार अनेक भावनाओं जिनमें अलग अलग विचारो का समावेश होता है। प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की तरफ धीरे धीरे बढ़ता है। ये एक ऐसा मज़बूत आकर्षण और निजी लगाव है जो सब कुछ भूलकर उसके साथ जाने को स्वतंत्र रूप से रेडी हो जाता है।
Q-सच्चा प्यार कैसा दिखता है ?
ANS- सच्चा प्यार में संचार, स्नेह, विश्वास, प्रशंसा और आपसी सम्मान होता। उसमें कोई गीला शिकवा नहीं होता |वह निःस्वार्थ होता है |जब आप प्यार में होते हैं तो आपको हर चीज़ अच्छी और सकारात्मक लगने लगती है|
Q-क्या जीवन में प्यार जरूरी है ?
ANS- जी हाँ प्यार नहीं हो तो जीवन नीरस है | प्यार चाहें गर्ल फ्रेंड व बोवाय फ्रेंड का हो , प्यार पैसे से ज्यादा महत्वपूर्ण है । पति पत्नी ,माता पिता भाई बहन यह सभी रिश्ते प्यार से ही तो बनते हैं | आप अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए काम करते हैं क्योंकि आप अपने परिवार से प्यार करते हैं |