Kinar Society Should Not Rebuilt|किन्नर समाज का पुनर्निर्माण न हो
Kinar Society Should Not Rebuilt- आज इंसान चाँद पर पहुँच गया है |हम सभी एक्कीशवी शताब्दी में प्रवेश कर चुके हैं |परंतु इंसान को इंसान खुद ही आपस में एक समूह बनाकर एक नाम के साथ बाँट दिया है |
इसी संदर्भ में आज मैं आप सभी के सामने अपनी व्यथा और मांग को लेकर उपस्थित हुई हूँ|जिसे मैंने कुछ पंक्तियों में अपने भावों को कविता का रूप दिया है, आप पढ़कर अपनी सुझाव जरू दें |अब निम्नवत कविता जो इस प्रकार है :-
Kinar Society Should Not Rebuilt
किन्नर समाज का पुनर्निर्माण न हो
चाहें जन्में बेटा बेटी ,चाहें जन्में किन्नर |
तजेगी कोई माँ ना अबसे,ना कोई कहेगा किन्नर ||
धिक्कार है, हे प्रभु उस ममता को ,जिसने रखा नौ मास सहेज ,
फलभर में सामज की खातिर, दियो अंजान संघ भेज ||
दर दर की ठोकर खाने को ,छोड़ दिया मुह मोड़,
नाते रिस्ता ताख पर रखके ,ममता हुई कठोर ||
क्या? मोहे तजते हिया फटो नहीं ,मैया कुछ तो बोलो… |
दोषी तुम हो या मैं हूँ…,कुछ तो मुह खोलो ||
मैया बोली.. क्या बोलू मैं… इस समाज के आगे |
रोती, बिलखती, चीखती रही, गोद से छिन ले भागे ||
अब मैं होने दूँगी न ऐसा ,बंद नैन गयो खुल |
तेरी रक्षा करूंगी लल्ला, कभी ना होगी भूल ||
अब,कोई समाज तेरा ना होगा ,नहीं होगा अपमान |
मेरे कूल की मर्यादा तू,अधिकार है तेरा समान ||
मायें सभी एक लें संकल्प ,कदम से कदम मिलाएँ |
ऐसी भावना जागृत हो जहां,सिर्फ मानव समाज कहलाए ||
यह भी पढ़ें :
- मैं आज की नारी हूँ कविता
- कामकाजी महिलाओं पर कविता
- माँ तू है आधार जीवन का
- बेटे के जन्म दिन पर कविता
- लाढ़ो के जन्मदिन पर कविता
- Poem On Womens Day
- बढ़ती जनसंख्या पर कविता
Kinar Society Should Not Rebuilt
आज मैं एक लेखिका की कविता को फेस बूक पर पढ़ रही थी | शीर्शक था किन्नर किन्नर शब्द मेरे हृदय को बेधता है… |मुझे पता नहीं क्यों… ? मेरे दिल में सदैव एक प्रश्न उठता है, कि इस किन्नर समाज को यदि हम सभी महिलाएं चाहे तो समाप्त कर सकते हैं |
इसमें हम सभी महिला पुरुष का सहयोग हो तो ये काम बहुत हीं सरल हो जाएगा |आप सभी से हाथ जोड़ कर आग्रह है कि अपनी संतान को इस तरह समाज के डर से दर- बदर भटकने ना दे….. |
ईश्वर का निरादर ना करें |इनका जन्म जिस घर में होता है, ऐसा माना जाता है कि वह साक्षात शंकर भगवान का रूप है |उस घर में भगवान शंकर का वास होता हैं |अरे, जब भगवान खुद अर्ध नारीश्वर का रूप धारण किए , उस रूप कि हम पुजा करते हैं गुणगान गाते है , तो हम कौन होते है इनको अपने से अलग करने वाले |
आज एक माँ अपने हृदय कि वेदना को आप सभी से साझा कर रही है |सभी माओं को आमंत्रित कर रही है कि,कोई भी माँ ऐसा नहीं करें |अपनी औलाद को अपने से अलग ना करें | यात्रा करते ये जब कहीं दिखते हैं तो मेरा हृदय छलनी हो जाता है |
भगवान से एक ही प्रार्थना करती हूँ कि इनके माता-पिता को भगवान सद्बुद्धि दे | ताकि वो अपने पास बुला ले और फिर इस समाज का पुनरावृति न हो |जब हम अपने अंश को अपने से अलग नहीं करेंगे ,तो भल्ला किसमें दम कि वो हमसे छिन ले |अंत में किन्नर समाज का निर्माण के जिम्मेदार हम सभी हैं | इस समाज का पुनर्निर्माण न हो हम सभी इस पहलू पर कार्य करें |
आओ एक संकल्प लेते हैं >
हम अपने अंश को, किसी भी परिस्थिति में,अपने से दूर नहीं करेंगे, समान अधिकार देंगे, साथ साथ लालन पालन करेंगे ,उच्च शिक्षा देंगे , उसे सबल बनाएंगे , और उसके हित में सदैव खड़े रहेंगे ताकि ऐसे समाज का पुनर्निर्माण न हो |
नोट -खुद बदलो, समाज स्वयं बदल जाएगा |माताएँ आप खुद आंगे आयें |किन्नर शब्द का बहिष्कार करें|हमारा अंश, हमारी ज़िम्मेदारी , मैं किसी को नहीं दूँगी, इस नन्ही सी जान की क्या दोष , अपने संतान को, मैं उसकी रक्षा करूंगी |ये मेरा संकल्प है |
जय हिन्द, जय भारत, जय माताएँ
FAQ:
Q- किन्नर की शुरुवात कैसे हुई ?
ANS-एक मान्यता के अनुसार किन्नरों की उत्पत्ति ब्रह्माजी की छाया से हुई है। कुछ लोग यह भी मानते है कि अरिष्टा और कश्यप ऋषि से किन्नरों की उतपत्ति हुई।ज्योतिष के अनुसार यह माना जाता है कि यदि कुंडली में बुध, शनि, शुक्र और केतु के अशुभ योग बनता है तो व्यक्ति किन्नर या नपुंसक पैदा होता है।
Q- किन्नर होने कि क्या पहचान है ?
ANS-स्त्री किन्नर में पुरुष के लक्षण और पुरुष किन्नर में स्त्रियों का लक्षण होते हैं। ये जहां भी बधाई देने जाते है ,तो अपने जेंडर को गोद में लेते ही ऑर्गन देखकर पहचान लेते हैं। -
Q- किनारों को सपने में देखने से क्या होता है ?
ANS-सपने में किन्नर को देखना शुभ और अशुभ दोनों माना जाता है। किन्नर को सपने में पैसे का दान शुभ माना जाता है और इससे बुध मजबूत होता है। मान्यताओं के अनुसार अगर आपने सपने में किन्नर को पैसे दिए हैं तो आपको असल ज़िन्दगी में भी किन्नर को पैसे देने चाहिए। ऐसा करने से धन का निश्चित लाभ होता है।
Q- दुनिया का सबसे सुंदर किन्नर कौन सा है ?
ANS- दुनिया कि सबसे सुंदर थलिथा जामरीली हैं |इनकी खूबसूरती देखकर किसी को भी अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता है कि ये किन्नर हैं। एमेलिया एक मॉडल हैं जो बांग्लादेश की रहने वाली हैं। वे इस समय टोरंटो (जापान) में रहती हैं |