- Advertisement -
HomeHistoryWhich are the days of Valentine Week 14 वेलेंटाइन डे हिस्टरी

Which are the days of Valentine Week 14 वेलेंटाइन डे हिस्टरी

Which are the days of Valentine Week|वैलेंटाइन दे वीक, Haapy Valentine Day,History of Valentine Day

Which are the days of Valentine Week- फरवरी का महीना प्यार करने वालों का महीना माना जाता है|इस महीने के 7 फरवरी से 14 फरवरी को  वैलेंटाइन डे वीक के रूप में बड़े उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है| इसकी शुरुआत प्रति वर्ष 7 सात फरवरी से हीं हो जाती है|Which are the days of Valentine Week? 

वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन 7 फरवरी रोज डे के रूप में मनाया जाता है जबकि आखिरी दिन वैलेंटाइन14 फरवरी वैलेंटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है| आइए जानते हैं कि प्रति वर्ष की तरह इस साल  फरवरी में आखिर इस पूरे वीक के दौरान कब कौन सा डेWhich are the days of Valentine Week मनाया जाएगा…....

Valentine Week:

प्रथम दिन-(First Day)

प्रथम दिन यानि 7 फरवरी को यहां से इस फेस्टिवल की शुरुवात हो जाती |इस दिन कपल एक दूसरे को रोज(Rose)देते हैं और एक दूसरे को स्पेशल फिल करवाते है |आपको बता दूँ कि अलग-अलग रोज के अलग- अलग मीनिंग होते हैं |कुछ रोज दोस्ती के प्रतीक होते हैं, कुछ प्यार के और कुछ रिस्ते को आगे बढ़ाने के |इसीलिए इस दिन कोRose Day मनाया जाता है |

द्वितीय दिन-(2nd Day)

दूसरा दिन 8 फरवरी जो कि प्रपोज डे होता है | इस दिन एक दूसरे को प्रपोज किया जाता है |यदि कोई किसी को पसंद करता हैं, तो वो उसे  प्रपोज  कर अपने प्यार का इजहार करता हैं | इस तरह इस दिन कई कपल की बात बन जाती है और उनके प्यार  का घोड़ा दौड़ पड़ता है |इस तरह प्यार की कहानी की शुरुवात हो जाती है |

तृतीय दिन (Third Day)

इस दिन 9 फरवरी जो कि चौकलेट डे के रूप में मनाया जाता है |इस दिन कपल एक दूसरे को चौकलेट्स देते हैं और अपने प्यार के मिठास को एक दूसरे में घोलते हैं |रिस्ते में प्यार होना काफी महत्वपूर्ण है |जी हाँ,तो अब प्यार में मिठास न हो तो वो प्यार किस काम का| इसलिए रिस्ते में मिठास के लिए चौकलेट का होना जरूरी है जो आपके प्यार में इतना मिठास घोलदे की जीवन पर्यंत मिठास की कमी नहीं हो |

Which are the days of Valentine Week

 

चतुर्थ दिन (Fourth Day)

इस दिन 10 फरवरी जो कि टेडी डे के रूप में मनाया जाता है |इस दिन कपल एक दूसरे को टेडी देते हैं| स्पेशली गर्ल्स को टेडी बहुत पसंद होता है |क्युट टेडी बियर गर्ल्स काफी पसंद करती हैं |जिसे लड़के लड़कियों को इस दिन टेडी बियर देकर खुश करते हैं |इतना हीं नहीं टेडी के साथ-साथ कुछ लोग मेसेज भी भेजते हैं |इस तरह 10 फरवरी टेडी डे के रूप में  मनाया जाता है |

पंचम दिन (Fifth Day)

आज के  दिन 11 फरवरी जो कि प्रोमिश डे के रूप में मनाया जाता है |यह दिन सभी कपल के लिए अति महत्वपूर्ण होता है |एक दूसरे के साथ प्यार निभाने का वादा |एक दूसरे को जीवन भर प्यार के डोर में बधे रहने का वादा |जीवन भर साथ निभाने का वादा |इस तरह इस दिन  कपल एक दूसरे को प्रोमिश करते है |इस तरह इस प्रोमिश डे को मनाते हैं |

शष्टम दिन (Six Day)

आज 12 फरवरी जो कि हग डे के रूप में मनाया जाता है |इस दिन सभी कपल एक दूसरे के गले मिलते हैं यानि कि हग करते हैं |गले मिलकर एक दूसरे को प्यार को एहसास करते हैं और करवाते हैं कि वो एक दूसरे को कितना प्यार करते हैं |प्यार का कोई सीमा नहीं होता |प्यार अनंत होता है |चाहे वो प्यार किसी भी रिस्ते में हो महसूस करना और करवाना बहुत जरूरी होता है |तभी तो जीवन और परिवार दोनों समृद्ध होते हैं |

सप्तम दिन(Seventh Day)

आज  13 फरवरी जो कि किसडे के रूप में मनाया जाता है |इस दिन सभी कपल एक दूसरे को किस करते हैं |सभी कपल काफी  उत्साह और उल्लास के साथ इस कीस डे को 13 फरवरी को मनाते है |

14 फरवरी(Forthinth February)

फाइनली यह 14 फरवरी आ ही गया |जिसका प्यार करने वाले कपल एक सप्ताह से मानते हुवे इंतजार करते हैं |यह सभी सातों दिन  जोड़ों के लिए अति महत्वपूर्ण है |फाइनली आज के दिन  एक दुसरे के प्रपोज़ल को एक्सेप्ट करते हैं |अपने प्यार के साथ पूरा दिन सेलिव्रेट करते हैं |सभी अपने अपने अनोखे अंदाज में अपने कपल के साथ पूरे दिन सेलिब्रेट करते हुवे मस्ती करते हैं |

यह रहा वेलेंटाइन वीक और डे का महत्व/Importance |उम्मीद है आप सभी को यह जानकारी काफी अच्छी लगी होगी |अच्छी लगे तो आप शेयर करें|

Happy Valentine’s Week: Rose Day, Propose Day, Chocolate Day, Promise Day, Teddy Day, Hug Day, Kiss Day and Valentine’s Day

यह भी पढ़ें:

इतिहास में क्यों खास है 14 फरवरी का दिन/ History Of Valentine Day

देश और दुनिया के इतिहास में 14 फरवरी के नाम कई महत्वपूर्ण घटनाएँ मौजूद हैं |आइये डालते हैं कुछ उन महत्वपूर्ण घटनाओं पर एक नज़र …….

  • आज ही के दिन साल 14 फरवरी 1876 में एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफोन पेटेंट के लिए आवेदन किया था, जो आगे चलकर दुनियाँ के लिए बड़ा अविस्कार साबित हुआ |
  • भारतीय सिनेमा जगत की अभिनेत्रियों में सुमार मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 में दिल्ली में हुआ था |मधुबाला को फिल्म मुगले आजम में  आनर कली के रोल के लिए जाना जाता हैं |
  • आज हीं के दिन सन 14 फरवरी 1952 में भारत की मूल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का जन्म हुआ था |जो भाजपा की बहुत ही कर्मठ और प्रभावशाली नेता के रूप में जानी जाती है|इन्होंने अपने कार्यकाल में काठिन से कठिन काम को बहुत ही सरलता से किया |
  • आज ही के दिन 14 फरवरी 2005 को दुनिया में धमाल मचाने वाला यू ट्यूब की शुरुवात अमेरिका में हुई|जिससे  आज लोगों के जीविका के साथ-साथ दुनिया में नाम भी खूब हो रहा है |यह भी पढ़ सकते हैं |Love

यह भी पढ़ें

धन्यवाद,

FAQ:

No schema found.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -