Heart touching Love Quote Hindi | हार्ट टचिंग कोट्स ब्वायफ्रेंड के लिए
Heart touching Love Quote Hindi-प्रेम के बिना जीवन अधुरा है |चाहें वो प्रेम माता पिता से हो ,पति पत्नी से हो, भाई बहन से हो , या प्रेमी प्रेमिका का हो या भक्त और भगवान का हो | प्रेम सुख के लिए सभी लालायित रहते हैं |
- अब तो बस यूँ हि एक रोज तुमसे मिलके ..!!
तुम्हारे हीं पास ठहर जाने को जी करता है ..!! - आता नहीं था हमें इकरार करना
न जाने कैसे सिख गए प्यार करना
रुकते न थे दो पल कभी किसी के लिए
न जाने कैसे सीख गए इन्तजार करना….!!
Heart touching Love Quote Hindi
- दिल की बातों को आज कहना है तुमको
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको
कहीं रुक न जाये ये मेरी सांसें
इसीलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको - अश्क बहकर भी कम नहीं होते
आँखे भी कितनी अमिर होती है - कुछ दौलत पर नाज़ करते हैं
कुछ शोहरत पर नाज़ करते हैं
हमारे पास तो आपकी मोहबत है
इसीलिए हम अपनी किस्मत पर नाज करते हैं !! - यूँ तो एक आवाज दूँ और बुलालूं तुम्हें
पर कोशिश खामोशी की अजमा लूँ जरा - मैं क्या कहूँ की उनका साथ कैसा है ….
वो एक शख्स पूरी कायनात जैसा है !!
Heart touching Love Quote Hindi
- तेरी ख़ुशी से बढकर कुछ भी नहीं है ….
रोज दुवा करता हूँ तू कभी उदास ना हो!!! - कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में ,
वर्ना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे हीं मोहब्बत क्यों हुई !!! - एक मुलाक़ात की चाहत आज भी बाकी है …
एक मदहोश रात की चाहत आज भी बाकी !! - माना की फासले बहुत है हमारे दरम्यान मगर,
एक बार करीब आने की चाहत आज भी बाकी है …. - वो इश्क हीं क्या जो किसी के चेहरे से हो ,
मजा तो तब है जब इश्क किसी के बातों से हो …
Heart touching Love Quote Hindi
- एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद सा और एक ,
हसरत हमारी उस चाँद को पाने की - लम्बी सुहानी शाम हो न हो
कल जैसी बात हो या ना हो
आपसे प्यार हमें हमेशा रहेगा
चाहें उम्र भर मुलाकात हो ना हो - इश्क हैं या कुछ और ये तो पता नहीं !
पर जो तुमसे है वो किसी और से नहीं ! - बहुत खुबसूरत वो रातें होती हैं ,
जब तुमसे दिल की बातें होती हैं ! - दिल करता है तुमसे लिपटकर तुझको बताऊँ
कितना दर्द होता है तुमसे दूर रहकर जीने में
Heart touching Love Quote Hindi
- काश कोई अपना हो तो आईने जैसा हो,
जो हसे भी साथ मेरे और रोये भी साथ !! - कुछ देर का इंतजार मिला हमको ,
पर सबसे प्यारा मिला यार हमको - तेरे बाद किसी और की ख्वाहिश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सबकुछ मिला हमको | - ये कैसी ख्वाहिश है की मिटती नहीं …
जी भरके तुझे देख लिया फिर भी नज़र हटती नहीं
- कितनी मोहब्बत है तुमसे ये कहना नहीं आता …
बस इतना जानते है कि तुम्हारे बिना अब मुझे जीना नहीं आता … - सच्चा प्यार तो वो है जिसमे दूर रहने के बाद भी
हर पल दिल में उसी इन्सान का नाम होता… - हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकहीं बात को किस तरह सुना जाता है .. - खामोश आँखों से बात होती है
ऐसे हीं मुहब्बत की शुरुवात होती है |
तेरे हीं ख्यालों में खोये रहते हैं ,
न जाने कब दिन और राट होती है |
- सारी दुनिया के रूठ जाने से
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता …..
बस एक तेरा खामोश रहना
मुझे बड़ी तकलीफ देती है !!! - तेरे गुस्से पर भी आज मुझे प्यार आता है
चलो कोई तो है जिसने इतने हक से धमकता है …!! - कबी कभी गुस्सा मुस्कराहट से भी
ज्यादा स्पेशल होता है ………
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है |
यह भी पढ़ें
प्रेरणादायक best सुविचार
कृष्णा रुकमणि विवाह के बाद क्या हुआ
कृष्ण सुदामा मित्रता कविता
स्वस्थ जिस्वं शैली कैसे बनाये
ख़ुशी आती कहाँ से हैं
माँ की सोच पर कविता
नोट -आप इस पोस्ट में जो भी तृतीय देखे कृपया टिप्पणी करें आपका प्यार अपेक्षित है |