- Advertisement -
HomeloanGhar Kharidte samay Dhyaan Rakhein घर खरीदते समय 5 बातों का ध्यान...

Ghar Kharidte samay Dhyaan Rakhein घर खरीदते समय 5 बातों का ध्यान रखें

Ghar Kharidte Samay Dhyaan Rakhein 5 baaton ka|  घर खरीदते समय इन 5 बातों का विशेष ध्यान रखें , नहीं होगी आगे कोई दिक्कत 

Ghar Kharidte samay Dhyaan Rakhein- यदि आप घर खरीदने की योजना बना रहे हैं , तो आप कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना होगा जिससे आपको सहूलियत हो |

Home Buying Tips:

छोटी छोटी जानरियां आपको भविष्य में कई परेशानियों से बचा सकती है | मनुष्य के जीवन में  सबसे पहले भोजन वस्त्र और आवास इन तीनों की अत्यंत आवश्यकता होती है | सभी चाहते हैं कि हमारा अपना एक घर हो |

इसके लिए इंसान कड़ी मेहनत करके पाई पाई जोड़कर एक अच्छी रकम इक्कठा करता है और सारी जमा पूजी घर खरीदने में लगा देता हैं | इसीलिए यदि आप भी घर खरीदने की सोच रहे हैं ,तो कुछ महत्वपूर्ण छोटी -छोटी बातों का विशेष ध्यान रखें |

बजट:Ghar Kharidte samay Dhyaan Rakhein

जब आप घर खरीदने की सोच हीं लिए हैं , तो आप अपना बजट तय करें ,ऐसे घर को खरीदने का कोई मतलब नहीं जो आपके औकात से बाहर हो |जो आपके फाइनेंसियल कंडीशन को प्रभावित करता हो |ऐसा भी घर नहीं खरीदना चाहिए जो काफी सस्ता हो |जहां घर  सस्ता होता है वहाँ सुविधाएं कम होती है |ऐसी स्थिति में आपको अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुवे एक सही बजट बनाना चाहिए |

होम लोन पर विचार जरूर करें :Ghar Kharidte samay Dhyaan Rakhein

खर खरीदने के लिए पूंजी का भी ख्याल रखें कि आप उतना पैसा इंतजाम कर सकते हैं या नहीं | आपको पहले से यह  विचार करना होगा कि होम लोन राशि आपको कितनी मिल सकती है |

यदि आप ज्यादा होम लोन लेना चाहते हैं, तो आप पति पत्नी दोनों को संयुक्त रूप से  होम लोन के लिए अपलाई करना चाहिए | आप को इन्टरनेट पर कई सारे फ्री होम लोन कैलकुलेटर मिल जाएंगे | होम लोन के भेद और EMI पर भी  सर्वे करना चाहिए |जितनी लम्बी EMI होगी उतनी ही कम EMI कटौती धन राशि निर्धारित होगी |

किस क्षेत्र में ले रहे हैं मकान :Ghar Kharidte samay Dhyaan Rakhein

घर खरीदने से पहले आप यह तय करे कि क्या वह एरिया सूटेबुल हैं ? क्या आपकी जरूरते फूल फिल हो जा सकती हैं| जैसे – आने जाने कि सुविधा ,आस-पास के एरिया में सामाजिक इंफरास्ट्रक्चर , जैसे पार्क ,स्कूल चिकित्सालय आदि सुविधाएं जरूर देखना चाहिए |इसके अलावा खेल का मैदान ,क्लब हाउस ,स्विमिंग पुल इत्यादि पर भी ध्यान दिया जा सकता है |

बिल्डर की इमेज :Ghar Kharidte samay Dhyaan Rakhein

सबसे महत्वपूर्ण बात है जो आपको विशेष ध्यान रखना है, नहीं तो मिनटों में आपकी जीवन भर की जमा पूंजी चंपत  हो जाएगी |इसीलिए रियल स्टेट प्रोजेक्ट में पैसा लगाने से पहले बिल्डर के इमेज के विषय में जांच पड़ताल अच्छी तरह से करनी होगी|

ऐसे में किसी नए बिल्डर से घर खरीदने के अलावा पुराने बिल्डर से घर खरीदें जिसका रेपोटेशन मार्केट में साफ -सुथरी हो | ठगने वाली ना हो |भले ही आपको थोड़ा महंगा पड़े| लेकिन हमेशा यह ध्यान रखें कि साफ-सुथरी छवि वाले बिल्डर से ही घर खरीदें | जल्दीबाजी ना करें |

लीगल पेपर वर्क पर ध्यान दें :Ghar Kharidte samay Dhyaan Rakhein/ Most Important

आप जो भी प्रॉपर्टी खरीद रहे है या निवेश कर रहे हैं , उसके लीगल पेपर का जांच पड़ताल सही से करें (Home buying legal paperwork कि जांच में कोताही बिलकुल नहीं ) यदि आपको समझ में न आए ,तो आप किसी वकील को भी हायर करें |

भले ही आपको इसके लिए वकील को कुछ धनराशि देना पड़े |लेकिन आप भविष्य के किसी अनहोनी या कानूनी दाव पेंच से आराम से बच सकते हैं |हमेशा अपनी मेहनत की कमाई को कहीं भी निवेश करने से पहले उसे अच्छी तरह रिसर्च करें |फिर अपना कदम आगे बढ़ाएँ |

FAQ:

यह भी पढ़ें :

 

 

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here